भारतीय टीम बांग्लादेश दौरे पर है. टीम इंडिया ने पहले टेस्ट मैच में
मेजबान टीम को 188 रन से शिकस्त दी है. बेहतरीन युवा बैटर श्रेयस अय्यर
(Shreyas Iyer) ने पहली पारी में भारत के लिए 86 रनों की पारी खेली थी. इस
दौरान उन्होंने 10 चौके जड़े थे. दूसरी पारी में उन्हें बल्लेबाजी का मौका
नहीं मिल सका था. उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए भारत के पूर्व दिग्गज
मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने अय्यर की तुलना एमएस धोनी (MS Dhoni) से की
है.
कैफ ने सोनी स्पोर्ट्स से बातचीत के
दौरान कहा, “हम हमेशा धोनी के बारे में बात करते हैं कि वह अच्छे नहीं दिख
रहे हैं. लेकिन वह रन बनाते है और मैच जिताते हैं. श्रेयस अय्यर की भी यही
क्लास है, वह रन बनाना जानते हैं. लेकिन उनकी एक कमजोरी है. वह पुल शॉट
खेलते हुए आउट हो जाते है लेकिन इसके बावजूद 2022 में उनका रिकॉर्ड काफी
अच्छा है.”