राधिका आप्टे की ये वेब सीरीज और शॉर्ट फिल्में देख सुन्न हो जाएगा दिमाग, एक में तो इंसान बन गए पत्थर

Updated on 07-09-2024 12:40 PM
राधिका आप्टे का 7 सितंबर को 38वां बर्थडे है। OTT क्वीन कही जाने वालीं राधिका आप्टे का फिल्मी दुनिया से कोई कनेक्शन नहीं हैं। उन्होंने खुद की काबलियत के दम पर अपनी पहचान बनाई। महाराष्ट्र के पुणे में पैदा हुईं राधिका आप्टे ने हिंदी से लेकर तमिल तेलुगू, मराठी और बंगाली भाषा की कई फिल्मों में काम किया। साल 2005 में उन्होंने फिल्म 'शोर इन द सिटी' से बॉलीवुड में कदम रखे थे। इसके बाद उन्होंने 'मांझी: द माउंटेन मैन', 'पार्च्ड', 'पैड मैन', 'लस्ट स्टोरीज', 'अंधाधुन', 'मिसेज अंडरकवर' और 'विक्रम वेधा' जैसी हिट फिल्में दीं। राधिका आप्टे ने फिल्मों में तो काम किया ही है, पर कई वेब सीरीज और शॉर्ट फिल्में भी कर चुकी हैं। उनकी कुछ ऐसी धाकड़ शॉर्ट फिल्में और वेब सीरीज हैं, जिन्हें देखने वालों का दिमाग सुन्न हो जाएगा। अगर आपने नहीं देखी हैं, तो अब भी देख सकते हैं।

राधिका आप्टे के बर्थडे पर यहां उनकी कुछ ऐसी ही ऑप-बीट वेब सीरीज और शॉर्ट फिल्मों के बारे में बता रहे हैं। किस OTT प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं, यह भी बता रहे हैं:

1. अहिल्या


राधिका आप्टे की ये शॉर्ट फिल्म 14 मिनट की है, लेकिन इसमें सस्पेंस और थ्रिल इस कदर भरा है कि देखने वाले अपनी सीट से हिलेंगे नहीं। यह साल 2015 में आई थी, और इसे 'कहानी' के डायरेक्टर सुजॉय घोष ने डायरेक्ट किया था। कहानी पौराणिक किरदार अहिल्या से प्रेरित है, जिनकी शादी ऋषि गौतम से हुई थी। हर कोई उन पर फिदा हो जाता था। एक बार इंद्र देव, अहिल्या पर फिदा हो गए और ऋषि गौतम का भेष बनाकर उनके पास चले गए। नाराज ऋषि ने अहिल्या को श्राप दिया और उन्हें पत्थर में बदल दिया। उसी तरह इस फिल्म में जो भी आदमी अहिल्या (राधिका आप्टे) की ओर आकर्षित होता है, वह उसे छूते ही पत्थर का बन जाता है और अहिल्या उनकी पत्थर की मूर्तियों को घर में सजाकर रखती है।

2. कृति


राधिका आप्टे की यह शॉर्ट फिल्म भी आपका दिमाग घुमा देगी। इसमें उनके साथ मनोज बाजपेयी और नेहा शर्मा भी हैं। कहानी एक मनोचिकित्सक की है, जो एक आदमी को यह पता लगाने में मदद करता है कि उसका नया प्यार असली है या नहीं। पर लास्ट में जो ट्विस्ट आता है, वो होश उड़ाकर देगा। इसे एक ही कमरे में शूट किया गया था और यह साल 2016 में रिलीज हुई थी।

3. That Day After Everyday


राधिका आप्टे की इस शॉर्ट फिल्म को अनुराग कश्यप ने डायरेक्ट किया था। इसकी कहानी मिडल क्लास की उन महिलाओं की है, जो घर चलाने के लिए बाहर काम करती हैं। इसमें दिखाया गया कि उन्हें घर से निकलने के बाद ऑफिस पहुंचने तक हर तरह किस तरह हैरेसमेंट झेलना पड़ता है। इसमें संध्या मृदुल, गीतांजलि थापा और अरण्या कौर नजर आईं।

ये शॉर्ट फिल्में भी देखें:


राधिका आप्टे ने 'दरमियान' और 'वक्रतुंड स्वाहा' जैसी शॉर्ट फिल्में भी कीं, जिन्हें आप यूट्यूब पर आसानी से देख सकते हैं। 'वक्रतुंड स्वाहा' को तो शूट करने में ही 12 साल लगे थे।

मिस मत करना राधिका आप्टे की ये वेब सीरीज


राधिका आप्टे ने कई वेब सीरीज में काम किया है, जिनमें 'सेक्रेड गेम्स', 'ओके कंप्यूटर' और 'मेड इन हेवेन' शामिल हैं। लेकिन उनकी एक वेब सीरीज है, जो वाकई धमाकेदार है। इसका नाम है 'घोल' (Ghoul), जो OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। यह एक हॉरर सीरीज है, जोकि अरब की लोककथा के राक्षस घोल यानी जिन्न पर आधारित है। इसकी कहानी एक मिलिट्री डिटेंशन सेंटर पर बेस्ड है। वहां खूंखार कैदियों को कैद करके रखा गया है। राधिका आप्टे आर्मी अफसर निदा रहीम के रोल में हैं। डिटेंशन सेंटर में निदा को अली सईद नाम का एक कैदी मिलता है, जिसका ने पर, एक युवा जांचकर्ता सच खोजने निक अजीब बर्ताव उसे परेशान कर देता है। पर अली मामूली इंसान नहीं, बल्कि असल में एक जिन्न (घोल) है, जो एक खास मकसद के लिए आर्मी की यूनिट में पहुंचता है।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 10 January 2025
अरमान और आशना की इस रिसेप्शन पार्टी में दोनों की ये जोड़ी शानदार लग रही थी। वहीं इस पार्टी में तमाम सितारों के बीच लोगों की नजरें अनु मलिक की…
 10 January 2025
'बिग बॉस 18' में टिकट टू फिनाले टास्क ने खूब सुर्खियां बटोरी। इसमें विवियन डीसेना के खिलाफ चुम दरांग मैदान में खड़ी थीं। हालांकि दोनों ही फाइनलिस्ट नहीं बन सके।…
 10 January 2025
'बिग बॉस 18' अपने इंटरेस्टिंग मोड़ पर आ चुका है, जहां घर में बचे सारे खिलाड़ी विनर बनने की रेस में आगे निकलने की कोशिश करते दिख रहे हैं। 'बिग…
 10 January 2025
बॉलीवुड इंडस्ट्री के पॉप्युलर विलेन डैनी डेन्जोंगपा ने फिल्मी करियर में तो खूब नाम कमाया ही है। वह पर्सनल लाइफ में भी गर्दा उड़ा रहे हैं। एक्टर अपना एक बिजनेस…
 10 January 2025
रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने हाल में अपनी डेब्यू फिल्म के पहले सॉन्ग 'ऊई अम्मा' से सबका दिल जीत लिया। अब इसी फिल्म का दूसरा गाना 'अजीब ओ…
 10 January 2025
'हम साथ साथ हैं' एक्ट्रेस कुनिका सदानंद ने एक इंटरव्यू दिया और उसमें सिंगर कुमार सानू के साथ अपने छह साल के अफेयर के बारे में चौंकाने वाले खुलासे करके…
 09 January 2025
कंगना रनौत की फिल्‍म 'इमरजेंसी' विवाद, भारी विरोध और कोर्ट-कचहरी के चक्‍कर लगाने के बाद अब सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्‍म से कंगना बतौर डायरेक्‍टर भी डेब्‍यू…
 09 January 2025
Bigg Boss 18 के प्रोमो में दिखाया गया है कि बिग बॉस कहते हैं, 'आखिरी टाइम गॉड बनकर फिनाले वीक में जाएगा कौन? विवियन या चुम?'। इस वीडियो में दिखाया…
 09 January 2025
करीना कपूर का लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा, जिसमें वो एयरपोर्ट पर फैन्स से घिरी दिख रही हैं। हालांकि, इस वीडियो में केवल वो फैन्स से घिरी…
Advt.