ईरान का परमाणु कार्यक्रम भी था निशाने पर? इजरायली हमले में दो खुफिया ईरानी मिलिट्री बेस तबाह, सैटेलाइट तस्वीरों से खुलासा

Updated on 28-10-2024 01:50 PM
तेहरान: इजरायल ने शनिवार को ईरान पर किए गए हवाई हमले में एक गुप्त सैन्य सुविधा को निशाना बनाया था, जो पूर्व में ईरान के परमाणु हथियार कार्यक्रम का हिस्सा थी। दो अमेरिकी एक्सपर्ट ने ताजा सैटेलाइट तस्वीरों के अध्ययन के हवाले से ये दावा किया है। इसके अलावा एक अन्य अड्डे पर हमला किया गया, जो उसके बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम से जुड़ा था। संयुक्त राष्ट्र के पूर्व हथियार निरीक्षक डेविड अलब्राइट और वॉशिंगटन थिंक टैंक सीएनए के रिसर्च एनालिस्ट डेकर एवेलेथ ने अलग-अलग तस्वीरों के अध्ययन के आधार पर ये दावे किए हैं।

पूर्व परमाणु सुविधा पर हमला


उन्होंने रॉयटर्स को बताया कि इजरायल ने तेहरान के पास परचिन में एक विशाल सैन्य परिसर में इमारतों को निशाना बनाया। एवलेथ के अनुसार, तेहरान के पास एक विशाल मिसाइल उत्पादन सुविधा खोजिर को भी निशाना बनाया गया। एक्स पर एक पोस्ट में अलब्राइट ने कहा कि वाणिज्यिक उपग्रह तस्वीरों से पता चलता है कि इजरायल ने परचिन में तालघेन-2 नामक एक इमारत पर हमला किया।

परचिन के परिसर का इस्तेमाल ईरान ने अतीत में उच्च विस्फोटक परीक्षण के लिए किया था, जो परमाणु हथियारों को सक्रिय कर सकते हैं। ईरान लंबे समय से कहता रहा है कि उसका परमाणु कार्यक्रम शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिए हैं। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) और पश्चिमी खुफिया एजेंसियों का कहना है कि तेहरान ने 2003 तक सक्रिय परमाणु हथियार कार्यक्रम चलाया था।

मिसाइल बेस को निशाना


सैटेलाइट तस्वीरों में दूसरा बड़ा नुकसान पास ही स्थिति खोजिर सैन्य अड्डे पर देखा जा सकता है। इसके बारे में विश्लेषकों का मानना है कि इसमें भूमिगत सुरंग प्रणाली और मिसाइल उत्पादन स्थल छिपे हुए हैं। ईरान की सेना ने इजरायली हमले में खोजिर या परिचन में हुए नुकसान को स्वीकार नहीं किया है। हालांकि, उसने कहा है कि हमले में चार ईरानी सैनिक मारे गए हैं। रविवार को उसने एक नागरिक के भी मारे जाने की बात कही, लेकिन कोई जानकारी नहीं दी।

अलब्राइट ने रॉयटर्स को बताया कि परचिन की कमर्शियल सैटेलाइट तस्वीरों से पता चलता है कि इजरायल ने तालघेन 2 से लगभग 320 मीटर की दूरी पर तीन इमारतों को नुकसान पहुंचाया, जिसमें से दो में बैलिस्टिक मिसाइलों के लिए ठोस ईंधन मिलाया गया था। वहीं, एवेलेथ ने रॉयटर्स को बताया कि तस्वीरों के अध्ययन से 'हमले अत्यधिक सटीक मालूम पड़ते हैं।'

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 16 January 2025
बांग्लादेश के सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री और BNP नेता खालिदा जिया की भ्रष्टाचार केस में बरी कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले को पलटते…
 16 January 2025
अमेरिका ने बुधवार को 3 भारतीय परमाणु संस्थाओं पर 20 साल से लगा प्रतिबंध हटाया। इसमें भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (BARC), इंदिरा गांधी परमाणु अनुसंधान केंद्र (IGCAR) और इंडियन रेयर…
 16 January 2025
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बुधवार देर रात राजधानी वॉशिंगटन DC के ओवल ऑफिस से अपना विदाई भाषण दिया। इस भाषण में उन्होंने एक बार भी डोनाल्ड ट्रम्प का नाम…
 16 January 2025
इजराइल-हमास के बीच गाजा में पिछले 15 महीनों से जारी जंग रविवार, 19 जनवरी को थम जाएगी। इसके लिए दोनों में सीजफायर और बंधकों की रिहाई से जुड़ी डील फाइनल…
 15 January 2025
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मंगलवार को अपने X अकाउंट पर पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ बातचीत का डब वीडियो शेयर किया है। ट्रम्प और ओबामा के…
 15 January 2025
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने पीट हेगसेथ को रक्षा मंत्री के पद के लिए चुना है। वे मंगलवार को सीनेट समिति के सामने पेश हुए। इस दौरान हेगसेथ…
 15 January 2025
इजराइल और हमास के बीच सीजफायर डील के विरोध में इजराइली नागरिकों ने प्रदर्शन शुरू कर दिए हैं। प्रदर्शनकारियों ने सरकार पर आतंकियों के सामने सरेंडर करने का आरोप लगाया…
 15 January 2025
अमेरिका के लॉस एंजिलिस में लगी आग से मंगलवार तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि करीब 30 लोग लापता हैं। न्यूज एजेंसी AP के मुताबिक यहां पर…
 15 January 2025
अमेरिकी सांसद राजा कृष्णमूर्ति ने जनवरी महीने को तमिल लेंग्वेज और हेरिटेज मंथ के तौर मनाने के लिए मंगलवार को संसद में प्रस्ताव पेश किया। प्रस्ताव पेश करने के बाद…
Advt.