48 रन तक गिरे 3 विकेट
भारतीय टीम की कप्तानी संभाल रहे ओपनर केएल राहुल ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. राहुल और शुभमन गिल ने पारी का आगाज किया लेकिन दोनों ही ओपनर 45 रन तक पवेलियन लौट चुके थे. गिल (20) को तैजुल इस्लाम ने यासिर अली के हाथों कैच कराया. फिर राहुल (22) को खालिद अहमद ने बोल्ड किया. विराट नंबर-4 पर उतरे और केवल 5 गेंद खेलकर आउट हो गए. जब वह पवेलियन लौटे, तब टीम का स्कोर 3 विकेट पर 48 रन था. इसी के साथ उनके टेस्ट शतक का इंतजार और बढ़ गया.
23 नवंबर 2019 को जड़ा था शतक
विराट कोहली ने टेस्ट में अपना आखिरी शतक बांग्लादेश के खिलाफ ही जड़ा था. उन्होंने तीन साल पहले नवंबर में टेस्ट फॉर्मेट में शतक जड़ा था. विराट ने तब सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 136 रनों की पारी खेली थी. विराट टीम इंडिया की कप्तानी भी संभाल रहे थे. वह नंबर-4 पर उतरे और मुकाबले के दूसरे दिन यानी 23 नवंबर को अपना शतक पूरा किया. विराट ने 194 गेंदों का सामना किया और 18 चौके जमाए. उस मैच में विराट को इबादत हुसैन ने पवेलियन भेजा. भारत ने मुकाबला पारी और 46 रनों के अंतर से जीता.
27 टेस्ट शतक हैं नाम
विराट कोहली इस फॉर्मेट में अभी तक 27 शतक और 28 अर्धशतक लगा चुके हैं. उन्होंने इस मैच से पहले तक 102 टेस्ट में कुल 8074 रन बनाए. उनका इस फॉर्मेट में सर्वोच्च स्कोर नाबाद 254 रन है जो उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पुणे में बनाया था. वह टेस्ट में सात बार डबल सेंचुरी जड़ चुके हैं.