आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में 10 नवंबर का दिन शायद ही कोई भारतीय
क्रिकेट फैन कभी भूल पाए। एडिलेड ओवल के मैदान पर इंग्लैंड ने भारत को 10
विकेट से हराकर आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में जगह बना ली, जहां
उनका मुकाबला पाकिस्तान से होना है। पाकिस्तान ने पहले सेमीफाइनल में
न्यूजीलैंड को हराया था। भारत की इस शर्मनाक हार के बाद पहली बार विराट
कोहली का रिऐक्शन सामने आया है।
विराट कोहली का दर्द ट्विटर पर छलका। सेमीफाइनल मैच में विराट कोहली ने
50 रन बनाए थे, इसके अलावा इस मेगा इवेंट में सबसे ज्यादा रन उनके नाम ही
दर्ज हैं। विराट कोहली ने इस टूर्नामेंट में छह मैच खेले और चार बार तो
फिफ्टी ठोकी। सेमीफाइनल में विराट कोहली और हार्दिक पांड्या ने पचासा ठोके,
लेकिन बाकी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए।
विराट कोहली ने ट्विटर पर लिखा, 'हम अपने दिल में निराशा लिए और अपने सपने
को पूरा किए बिना ऑस्ट्रेलिया से लौट रहे हैं, लेकिन इस इवेंट से हम कुछ
अच्छी यादों को लेकर जा रहे हैं और ग्रुप के तौर पर बेहतर होंगे। स्टेडिम
में आकर हमें सपोर्ट करने के लिए हर एक फैन को शुक्रिया। इस जर्सी को पहनकर
और इस देश के लिए खेलकर मुझे हमेशा गर्व होता है।'