'बॉर्डर 2' में वरुण धवन की एंट्री, जब धरती मां बुलाती है दौड़कर आता हूं... क्लिप सुनकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे
Updated on
23-08-2024 05:20 PM
'बॉर्डर 2' की टीम ने शुक्रवार को वरुण धवन के फिल्म के कलाकारों में शामिल होने की आधिकारिक घोषणा की। 1997 की हिट फिल्म का सीक्वल सनी देओल के निर्देशन में बन रहा है। यह घोषणा सनी ने सोशल मीडिया पर की जब उन्होंने बैकग्राउंड में वरुण की आवाज वाली एक क्लिप पोस्ट की। वीडियो में वह कहते हैं, 'दुश्मन की हर गोली से जय हिंद बोलकर टकराना हूं, जब धरती मां बुलाती है, सब छोड़कर आता हूं।' पोस्ट में आगे बताया गया कि फिल्म 23 जनवरी, 2026 को गणतंत्र दिवस के दौरान रिलीज होने वाली है।