Rishabh Pant Girlfriend: मौत के मुंह से बाल-बाल बचने वाले क्रिकेटर ऋषभ पंत देहरादून से मुंंबई शिफ्ट कर दिए गए हैं। एयरलिफ्ट कर उन्हें मशहूर कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल में चंद दिन पहले ही एडमिट करवाया गया था। ऋषभ पंत का हाल जानने एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला हॉस्पिटल तक पहुंच गईं, उन्हें अंदर जाने तो नहीं मिला, लेकिन उनकी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अस्पताल की बिल्डिंग की एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो नजर आ रही है। याद हो कि कुछ महीने पहले उर्वशी और ऋषभ पंत आपस में भिड़ गए थे, दोनों की डेटिंग की अफवाह भी थी।कहां हैं ईशा नेगी?
अब ऋषभ पंत के चाहने वाले उनकी गर्लफ्रेंड ईशा नेगी की खोज-खबर ले रहे हैं। ईशा की सोशल मीडिया प्रोफाइल्स खंगाली जा रहीं हैं। ये जानने की कोशिश की जा रही है कि क्या ईशा ने अपने ब्वॉयफ्रेंड के लिए कुछ पोस्ट किया है। ईशा के इंस्टाग्राम हैंडल पर नजर डालें तो पता लगता है कि उन्होंने आखिरी पोस्ट एक्सीडेंट से एक रात पहले ही किया था। ऋषभ पंत 30 दिसंबर की अल-सुबह हादसे का शिकार हुए जबकि ईशा ने 30 दिसंबर को पोस्ट किया था।
इधर उर्वशी की दुआएं
ऋषभ पंत के हादसे की खबर मिलते ही उर्वशी रौतेला ने अपने एक फोटोशूट की तस्वीर पोस्ट करते हुए कैप्शन दिया, 'प्रार्थना #प्यार #UrvashiRautela #UR1,' उर्वशी ने कुछ साफ तो नहीं लिखा पर वह पंत के लिए ही प्रार्थनाएं कर रहीं थीं। उर्वशी की मां मीरा रौतेला ने भी पोस्ट किया था, 'सोशल मीडिया की अफवाह एक तरफ और आपका हेल्थ दूसरी तरफ। आपने उत्तराखंड का नाम रौशन किया है। भगवान आपका भला करें।डॉ दिनशॉ पारदीवाला कर रहे इलाज
ऋषभ पंत का ट्रिटमेंट अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की देखरेख में हो रहा है। मशहूर डॉक्टर दिनशॉ पारदीवाला उनका आगे का इलाज करेंगे। पंत को घुटनों में इंजरी है। लिगामेंट टियर फटने के बाद ठीक होने और रिहैबिलिटेशन की लंबी प्रकियाओं से गुजरना होगा। दुबई से लौटकर अपने होमटाउन रुड़की जाने के दौरान नारसन बॉर्डर पर उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई थी। हादसे में ऋषभ के पीठ, माथे और पैर में चोटें आई हैं।