गेंदबाजी में टीम इंडिया के लिए उमरान मलिक ने 8 ओवर में 57 रन खर्च कर तीन विकेट हासिल किए जबकि मोहम्मद सिराज के खाते में दो विकेट आया। इसके अलावा मोहम्मद शमी, हार्दिक पांड्या और युजवेंद्र चहल को एक-एक विकेट मिला।
तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 67 रन से हराकर 1-0 की बढ़त बना ली है। मैच में श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला गुवाहाटी में खेला गया था।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के लिए कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी ने शानदार शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 143 रनों की साझेदारी कर डाली। शुभमन 60 गेंद में 70 बनाकर आउट जबकि कप्तान रोहित 67 गेंद में 83 रन बनाकर आउट हुए।
इसके बाद भारत के लिए विराट कोहली ने मोर्चा संभाला और एक छोड़ पर डटकर बल्लेबाजी की और 113 रनों की बेहतरीन पारी खेली। अपनी इस पारी में विराट ने सिर्फ 87 गेंद का सामना किया जिसमें उन्होंने 12 चौके और एक शानदार छक्का भी लगाया।
विराट कोहली का यह वनडे क्रिकेट में 45 वां शतक था। इस शतक के साथ ही कोहली भारतीय पिचों पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के एक बड़े रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली। विराट भारतीय सरजमीं 20 शतक लगाने का कारनामा किया।
सिर्फ इतनी ही नहीं उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ वनडे में सबसे अधिक शतक लगाने का भी रिकॉर्ड भी अपने नाम किया विराट का श्रीलंकाई टीम के खिलाफ यह 9वां शतक था। इस मामले में उन्होंने सचिन तेंदुलकर को ही पीछे छोड़ा है जिन्होंने 8 शतक लगाए हैं।
सिर्फ इतनी ही नहीं उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ वनडे में सबसे अधिक शतक लगाने का भी रिकॉर्ड भी अपने नाम किया विराट का श्रीलंकाई टीम के खिलाफ यह 9वां शतक था। इस मामले में उन्होंने सचिन तेंदुलकर को ही पीछे छोड़ा है जिन्होंने 8 शतक लगाए हैं।
इसके बाद 374 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम के लिए ओपनर बल्लेबाज पाथुम निशंका ने अपने बेहतरीन फॉर्म को जारी रखा और टीम के 72 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि इस दौरान विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा।
निशंका के बाद कप्तान दासुन शनाका ने धनंजय डिसिल्वा के साथ मिलकर मोर्चा संभाला। डि सिल्वा तो 47 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन शनाका ने आखिर तक लड़ाई जारी रखी। हालांकि इसके बावजूद वह टीम को जीत नहीं दिला सके।
शनाका 88 गेंद में 108 रन बनाकर नाबाद रहे। अपनी इस पारी में उन्होंने 12 चौके और 3 छक्के भी लगाए। इस दौरान उन्हें मोहम्मद शमी ने मांकडिंग भी किया लेकिन रोहित शर्मा ने अपनी अपील वापस लेकर उन्हें जीवनदान दे दिया। इस श्रीलंकाई टीम 50 ओवर में 8 विकेट पर 306 रन ही बना सकी।
गेंदबाजी में टीम इंडिया के लिए उमरान मलिक ने 8 ओवर में 57 रन खर्च कर तीन विकेट हासिल किए जबकि मोहम्मद सिराज के खाते में दो विकेट आया। इसके अलावा मोहम्मद शमी, हार्दिक पांड्या और युजवेंद्र चहल को एक-एक विकेट मिला।