रीवा एयरपोर्ट से उड़ेंगी दो 19 सीटर फ्लाइट्स... भोपाल, जबलपुर, खजुराहो और सिंगरौली होंगे कनेक्ट

Updated on 20-10-2024 11:41 AM
रीवा । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बनारस से वर्चुअली रीवा एयरपोर्ट का लोकार्पण कर रीवा सहित प्रदेश वासियों को सौंपेंगे। एयरपोर्ट बनकर तैयार हो चुका है जिसे लेकर जिले की जनता काफी उत्साहित है। व्यावसायिक उद्योग से जुड़े लोग इसे एक बड़ी उपलब्धि मान रहे हैं। वहीं आम जनता हवाई जहाज उतरते व उड़ान भरने की बात से ही प्रसन्न दिखाई दे रही है।

जिला मुख्यालय से तकरीबन 12 किलोमीटर दूर स्थित बनकर तैयार हुई रीवा हवाई पट्टी प्रदेश का छठवीं हवाई पट्टी बनने जा रही है। रीवा एयरपोर्ट के निर्माण से रीवा ही नहीं पूरे विंध्य के विकास को नया आयाम मिलेगा। हवाई सेवा की सुविधा से विंध्य में औद्योगिक विकास, सांस्कृतिक गतिविधियों, पर्यटन, कृषि आधारित उद्योगों की स्थापना तथा शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में तेजी से विकास होगा।


शुरुआत में 19 सीटर फ्लाइट


शुरुआत में रीवा एयरपोर्ट वे दो फ्लाइट्स चलेंगी। इसमें एक भोपाल से खजुराहो होते हुए रीवा पहुंचेगी, इसके बाद सिंगरौली जाएगी। वहीं दूसरी रीवा से जबलपुर होते हुए भोपाल जाएगी। अभी फ्लाय बिग नाम की कंपनी के 19 सीटर विमान यहां चलेंगे। 5 नवंबर को 72 सीटर विमानों के लिए बिड होगी।


शिलान्यास से लेकर अब तक का सफर


रीवा की चोरहटा हवाई पट्टी का विस्तार करके रीवा एयरपोर्ट का निर्माण किया गया है। रीवा एयरपोर्ट का शिलान्यास 15 फरवरी 2023 को किया गया था। इसके निर्माण के लिए 500 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए। भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण द्वारा लगभग डेढ़ साल में रीवा एयरपोर्ट का निर्माण का कार्य पूरा कर दिया गया है।


निर्माण के लिए 323 एकड़ जमीन भारतीय विमान प्राधिकरण को 99 वर्ष की लीज में दी गई है। इसमें ग्राम चोरहटी, उमरी, चोरहटा, अगडाल तथा पतेरी की भूमि शामिल हैं। वर्तमान हवाई पट्टी की चौड़ाई दोनों ओर 3.5 मीटर बढ़ाई गई है। रनवे का विस्तार करके इसे 2300 मीटर का बनाया गया है।


साथ ही दोनों ओर 30-30 मीटर की बैकप लेंथ भी है। एयरपोर्ट में हवाई टर्मिनल बिल्डिंग, एयर ट्रैफिक कंट्रोल टावर तथा सुरक्षा के लिए बाउंड्रीबाल का निर्माण पूरा हो गया है।


इन क्षेत्रों में भी मिलेगा लाभ


हवाई सेवा शुरू हो जाने से रीवा ही नहीं पूरे विंध्य के उद्योग, पर्यटन, शिक्षा, उपचार सुविधा तथा अन्य क्षेत्रों में विकास के नये अवसर मिलेंगे। पूरे विंध्य के विभिन्न जिलों के निवासी नौकरी, चिकित्सा, व्यापार, शिक्षा, पर्यटन तथा व्यावसायिक कार्यों से देश के बड़े शहरों की यात्रा करते हैं।


विंध्य के कई हजार विद्यार्थी भोपाल, इंदौर, पुणे, हैदराबाद, बंगलौर जैसे बड़े शहरों में अध्ययन कर रहे हैं। इस क्षेत्र के कई व्यक्ति विभिन्न व्यावसायिक संस्थानों और कंपनियों में ऊंचे पदों पर कार्य कर रहे हैं। विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले लोगों के लिए एयरपोर्ट शुरू होने पर रीवा हवाई मार्ग से पहुंचना आसान हो जाएगा।


एयरपोर्ट के शुरू होने से देश के ऊर्जा केन्द्र सिंगरौली, सीमेंट हब सतना और सीधी, मैहर, मऊगंज आदि जिलों के निवासियों को भी देश के प्रमुख स्थलों से हवाई मार्ग से जुड़ने की सुविधा मिल जाएगी। विंध्य में खनिज संपदा तथा वन संपदा अपार है। यहाँ उद्योगों के विकास और पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 13 January 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश के सतना की डॉ. स्वप्ना वर्मा ने संवाद किया। उन्होंने जिले में स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में किए जा रहे उनके प्रयासों को सराहा। पीएम…
 13 January 2025
शहर के खजूरी सड़क थाना क्षेत्र में एक प्रॉपर्टी डीलर ने अपनी कार से तीन युवकों को टक्कर मारकर उन्हें जान से मारने की कोशिश की। गंभीर रूप से घायल…
 13 January 2025
सोमवार को भोपाल में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के द्वारा बैतूल के आदिवासी नायकों पर आधारित फिल्म 'जंगल सत्याग्रह' का प्रीमियर शो रखा गया। फिल्म में 1930 में अंग्रेजी हुकूमत…
 13 January 2025
राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा के एक बयान के विरोध में तहसीलदार और नायब तहसीलदार विरोध में उतर गए हैं। भोपाल के भी सभी तहसीलदार और नायब तहसीलदार सोमवार से…
 13 January 2025
 भोपाल। मंत्रालय में भले ही पूरी तरह से ई-ऑफिस व्यवस्था अभी लागू न हो पाई है पर 31 जनवरी तक इसे विभागाध्यक्ष कार्यालयों में लागू कर दिया जाएगा। इसके बाद 31…
 13 January 2025
भोपाल। कंटेंट क्रिएटर प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। वे प्रदेश सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं। जनसंपर्क विभाग श्रेष्ठ सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को अलग-अलग श्रेणियों…
 13 January 2025
भाेपाल : भाजपा ने मध्य प्रदेश के 60 संगठनात्मक जिलों में से दो जिलों के जिला अध्यक्ष घोषित कर दिए हैं। इनमें पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के…
 13 January 2025
भोपाल। लाड़ली बहना योजना की 20 वीं किस्त जारी की कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने लाड़ली बहना योजना की 20वीं किस्त जारी की। 1 करोड़ 27 लाख लाड़ली बहनों…
 13 January 2025
भोपाल। एक जमाने में करोड़पति रहे परिवार पर आर्थिक संकट आया तो उन्हें किसी तांत्रिक ने लक्ष्मीजी के रूठ जाने का कारण बताया और घर में दोबारा समृद्धि लाने चांदी से…
Advt.