आरक्षण और संविधान पर अपने पक्ष में नैरेटिव सेट करने की कोशिश, जानिए बीजेपी-कांग्रेस का प्लान क्या है

Updated on 10-11-2024 06:14 PM
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव की तरह राजनीतिक दल महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव में भी आरक्षण और संविधान पर अपने पक्ष में नैरेटिव सेट करने की कोशिश कर रहे हैं। बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन और कांग्रेस और उसकी साथी पार्टियां इस पर लगातार बात कर रही हैं। जहां बीजेपी नेता लगातार कह रहे हैं कि कांग्रेस आदिवासियों, दलितों और पिछड़ों का आरक्षण छीनकर मुसलमानों को देना चाहती है, वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी जाति जनगणना कराने और आरक्षण की 50% की लिमिट खत्म करने का वादा कर रहे हैं।

अमित शाह ने साधा राहुल गांधी पर निशाना


झारखंड की चुनावी रैली में बीजेपी नेता और गृह मंत्री अमित शाह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने संविधान की फर्जी प्रति दिखाकर उसका अपमान किया और मजाक उड़ाया। शाह ने कहा कि बीजेपी कभी भी कांग्रेस को अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षण लागू नहीं करने देगी। बीजेपी नेता कांग्रेस पर आरोप लगा रहे हैं कि कांग्रेस अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को आरक्षण देने के खिलाफ है।

शाह ने दावा कि कांग्रेस ने महाराष्ट्र में उलेमाओं के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के दौरान अल्पसंख्यकों को 10% आरक्षण देने का वादा किया है। साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बीजेपी कभी धर्म के आधार पर आरक्षण देने नहीं देगी। दूसरी तरफ कांग्रेस अपने लोकसभा चुनाव वाले नैरेटिव को ही आगे बढ़ा रही है।

राहुल गांधी बोले- I.N.D.I.A. गठबंधन के लोग कर रहे संविधान की रक्षा


झारखंड में चुनावी रैली में राहुल गांधी ने कहा कि I.N.D.I.A. गठबंधन के लोग संविधान की रक्षा कर रहे हैं जबकि बीजेपी और संघ के लोग संविधान को खत्म करना चाहते हैं। झारखंड में कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा लगातार ये अभियान चला रहे हैं कि बीजेपी संविधान बदलकर आदिवासियों के अधिकारी को खत्म कर देगी।

राहुल गांधी ने कहा कि संविधान ही आदिवासियों और पिछड़ों को उनके अधिकारी की गारंटी देता है। जहां कांग्रेस जाति जनगणना को मुद्दा बना रही है और इसका वादा कर रही है, वहीं बीजेपी ने इसकी काट के तौर पर 'बंटेंगे तो कटेंगे' या 'एक हैं तो सेफ हैं' का नारा चलाया है। बीजेपी नेता सभी चुनावी रैलियों में इस नैरेटिव पर बात कर रहे हैं।

BJP ने लोकसभा चुनाव से लिया सबक?


लोकसभा चुनाव के वक्त भी कांग्रेस ने यह नैरेटिव बनाया था कि बीजेपी अगर सत्ता में आई तो वह संविधान को बदल देगी और दलितों, पिछड़ों का आरक्षण खत्म कर देगी। यह नैरेटिव चल भी पड़ा और बीजेपी नेताओं को चुनाव के कुछ चरण गुजर जाने के बाद इसका अहसास हुआ तो उसने इस नैरेटिव को काउंटर करना शुरू किया था। बीजेपी नेता अनौपचारिक बातचीत में मानते हैं कि संविधान बदलने का जो नैरेटिव कांग्रेस ने बनाया था, उसका नुकसान हुआ है। साथ ही वे कह रहे हैं कि अब स्थिति वैसी नहीं है। अब हम कांग्रेस के हर नैरेटिव को काउंटर कर रहे हैं।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 30 December 2024
मणिपुर में हिंसा की बढ़ती घटनाओं के बाद सुरक्षाबलों ने इंफाल ईस्ट और कांगपोकपी जिलों में बने बंकरों को नष्ट कर दिया है। मणिपुर पुलिस ने सोमवार को इसकी जानकारी…
 30 December 2024
चेन्नई की अन्ना यूनिवर्सिटी रेप केस की जांच शुरू हो गई है। महिला आयोग की तरफ से गठित फैक्ट फाइंडिंग टीम सोमवार को विश्वविद्यालय पहुंची। टीम यूनिवर्सिटी के अधिकारियों, पीड़ित,…
 30 December 2024
जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में लगातार बर्फबारी हो रही है। हिमाचल में 340 सड़कों पर आवाजाही बंद हो गई है। छितकुल में ढाई फीट से भी ज्यादा बर्फ पड़ी…
 30 December 2024
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के स्मारक को लेकर कांग्रेस, भाजपा और केंद्र सरकार के बीच विवाद अभी भी जारी है। कांग्रेस का आरोप है कि केंद्र सरकार ने पूर्व…
 28 December 2024
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक खड़गे के करीबी पर धोखाधड़ी और जान से मारने की धमकी का आरोप लगा है। प्रियांक कर्नाटक सरकार में ग्रामीण विकास…
 28 December 2024
पंजाब में बठिंडा जिले के तलवंडी साबो में शुक्रवार को प्राइवेट कंपनी की बस (PB 11 DB- 6631) बेकाबू होकर नाले में गिर गई। जिसमें ड्राइवर समेत 8 लोगों की…
 28 December 2024
ये कहना है, शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती का जिन्होंने नकली-असली शंकराचार्य विवाद पर बयान दिया है। उनके मुताबिक देश में नकली राष्ट्रपति, नकली प्रधानमंत्री नहीं बन सकते तो फिर एक…
 28 December 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 दिसंबर को दिल्ली चुनाव के लिए भाजपा के चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे। इस हफ्ते वे दो रैलियों में हिस्सा लेंगे। दूसरी रैली 3 जनवरी को…
 28 December 2024
खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत डल्लेवाल के आमरण अनशन को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार को जमकर फटकार लगाई। जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस सुधांशु धूलिया की बैंच ने…
Advt.