बॉलीवुड के कई ऐसे स्टार्स हैं जिनके बचपन के लुक को देखने के लिए फैंस
काफी एक्साइटेड रहते हैं। अब फोटो में आप जो बच्ची को देख रहे हैं क्या
उन्हें पहचान पा रहे हैं आप कि वह किस एक्ट्रेस की बचपन की फोटो है। बता
दें कि यह एक्ट्रेस वह हैं जो आज बॉलीवुड की सक्सेसफुल एक्ट्रेस में से एक
हैं। पिछले कुछ समय में वह कई हिट फिल्में दे चुकी हैं। इतना ही नहीं आज कई
एक्टर्स उनके साथ काम करना चाहते हैं। वहीं डायरेक्टर्स भी उनको अपनी
फिल्मों में लेना चाहते हैं इसलिए वह साल में कई फिल्में देती हैं।
चलिए आपके सस्पेंस को तोड़ते हुए हम आपको बताते हैं कि यह एक्ट्रेस कौन हैं। बता दें कि यह कियारा आडवाणी हैं। कियारा बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं। वह अपनी खूबसूरती के साथ-साथ अपनी एक्टिंग से भी सभी का दिल जीत लेती हैं।
कियारा का करियर
बता दें कि कियारा ने साल 2014 में फिल्म फगली से बॉलीवुड डेब्यू किया। इस फिल्म को मिक्स रिस्पॉन्स मिला था। हालांकि कियारा को पहचान फिल्म एम एस धोनी से मिली जो साल 2016 में रिलीज हुई।
लस्ट स्टोरीज ने लाया टर्निंग प्वाइंट
लेकिन जिस फिल्म ने कियारा के करियर ग्राफ में टर्निंग प्वाइंट
लाया वह है लस्ट स्टोरीज। लस्ट स्टोरीज में कियारा ने जो वाइब्रेटर सीन
दिया था इस वजह से वह काफी पॉपुलर हुई थीं। इस फिल्म के बाद कियारा का
करियर ग्राफ तेजी से आगे बढ़ा।
फिर कियारा ने कबीर सिंह, गुड न्यूज, गिल्टी, लक्ष्मी, इंदू की जवानी, शेरशाह, भूल भुलैया 2 और जुग जुज जियो जैसी शानदार फिल्में दी।