इन कमजोरियों को दूर करना ही होगा, वरना श्रीलंका से T-20 सीरीज हार सकता है भारत

Updated on 07-01-2023 06:19 PM
राजकोट: भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी-20 सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों का परिणाम देखने के बाद इतना तो तय है कि आज का मुकाबला भी जोरदार होगा। वैसे भी आज जो टीम जीतेगी सीरीज उसी के नाम होगी। पहले मुकाबले में भारत ने आखिरी गेंद पर जीत दर्ज की थी तो दूसरे मुकाबले में श्रीलंका को 16 रन से जीत मिली थी।


भारत की कमजोरी उभरी

भारत को अगर सीरीज पर कब्जा करना है तो उसके तेज गेंदबाजों और ऊपरी बल्लेबाजों को बेहतर प्रदर्शन करना होगा। युवा तेज गेंदबाजों उमरान मलिक और शिवम मावी की खराब लाइन और लेंथ का श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने दूसरे टी-20 में बखूबी फायदा उठाया। सबसे ज्यादा निराश चोट से उबरकर टीम में लौटे तेज गेदबाज अर्शदीप सिंह ने किया। वह अपने पहले ओवर में लगातार तीन बार क्रीज से बाहर रहे और टी-20 में नो-बॉल की हैटट्रिक लगाने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने।

टॉप ऑर्डर की चिंता

बल्लेबाजी में टॉप ऑर्डर का खराब प्रदर्शन दूसरे टी-20 मैच में भी जारी रहा। सीरीज से डेब्यू करने वाले शुभमन गिल लगातार दूसरी बार असफल रहे। राहुल त्रिपाठी का भी यही हाल रहा और दूसरे टी-20 में डेब्यू करने का जो मौका मिला उसका वह फायदा नहीं उठा सके। हालांकि, मिडिल ऑर्डर में सूर्यकुमार यादव एक बार फिर प्रभावी रहे। अक्षर पटेल भी ऑलराउंडर की अपनी भूमिका बखूबी निभा रहे हैं। दूसरे टी-20 में उन्होंने आतिशी बल्लेबाजी कर जता दिया कि वह रविंद्र जाडेजा की कमी को पूरा करने के लिए तैयार हैं।

प्लेइंग XI में बदलाव होंगे?

आज निर्णायक मुकाबले में टीम में किसी बदलाव की संभावना कम है। हेड कोच राहुल द्रविड़ कह भी चुके हैं कि बहुत ज्यादा बदलाव उन्हें पसंद नहीं है। उधर, मौजूदा एशियन चैंपियन टीम श्रीलंका ने शानदार वापसी करके भारत के लिए खतरे की घंटी बजा दी है। उसे हालांकि मिडल ऑर्डर से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। उसके लिए कप्तान दासुन शनाका की लय अहम साबित होगी। भारत की आईसीसी टी-20 रैंकिंग नंबर 1 है। श्रीलंका 8वें पायदान पर है।
टॉप ऑर्डर की चिंता
बल्लेबाजी में टॉप ऑर्डर का खराब प्रदर्शन दूसरे टी-20 मैच में भी जारी रहा। सीरीज से डेब्यू करने वाले शुभमन गिल लगातार दूसरी बार असफल रहे। राहुल त्रिपाठी का भी यही हाल रहा और दूसरे टी-20 में डेब्यू करने का जो मौका मिला उसका वह फायदा नहीं उठा सके। हालांकि, मिडिल ऑर्डर में सूर्यकुमार यादव एक बार फिर प्रभावी रहे। अक्षर पटेल भी ऑलराउंडर की अपनी भूमिका बखूबी निभा रहे हैं। दूसरे टी-20 में उन्होंने आतिशी बल्लेबाजी कर जता दिया कि वह रविंद्र जाडेजा की कमी को पूरा करने के लिए तैयार हैं।
प्लेइंग XI में बदलाव होंगे?
आज निर्णायक मुकाबले में टीम में किसी बदलाव की संभावना कम है। हेड कोच राहुल द्रविड़ कह भी चुके हैं कि बहुत ज्यादा बदलाव उन्हें पसंद नहीं है। उधर, मौजूदा एशियन चैंपियन टीम श्रीलंका ने शानदार वापसी करके भारत के लिए खतरे की घंटी बजा दी है। उसे हालांकि मिडल ऑर्डर से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। उसके लिए कप्तान दासुन शनाका की लय अहम साबित होगी। भारत की आईसीसी टी-20 रैंकिंग नंबर 1 है। श्रीलंका 8वें पायदान पर है।
कौन कितना पानी में?
दोनों टीम के बीच अबतक कुल 28 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 18 जीते हैं। श्रीलंका ने 9 मुकाबलों में बाजी मारी है। एक मैच बेनतीजा रहा है। सौराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन की पिच बल्लेबाजों के माकूल रही है। दूसरे टी-20 की तरह यहां भी रनों की बारिश देखने को मिल सकती है। यहां खेले गए अभी तक चार टी-20 इंटरनेशनल मुकाबलों में से दो में पहले और दो में बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है। मैच के दौरान औसत तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहेगा।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 11 January 2025
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल अपनी पत्नी धनश्री वर्मा से तलाक की खबरों के बीच ब्रोमांस करते हुए नजर आए। जी हां, वह बिग बॉस…
 11 January 2025
विराट कोहली, पत्नी अनुष्का शर्मा और दोनों बच्चों के साथ शुक्रवार को मथुरा के प्रेमानंद महाराज के आश्रम पहुंचे। यहां करीब आधे घंटे तक आध्यात्मिक चर्चा की। अनुष्का ने प्रेमानंद…
 11 January 2025
भारतीय पेसर वरुण एरोन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। 35 वर्षीय वरुण ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 (VHT) से झारखंड के बाहर होने के बाद…
 11 January 2025
बांग्लादेश के पूर्व कप्तान तमीम इकबाल ने फिर इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। यह दूसरी बार है जब उन्होंने अपने करियर को अलविदा कहा है। तमीम ने जुलाई…
 10 January 2025
आयरलैंड की महिला टीम मौजूदा समय में भारत दौरे पर है। इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। इसका पहला मैच राजकोट…
 10 January 2025
विजय हजारे ट्रॉफी में गुरुवार को 2 प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए। वडोदरा में दोनों मैच हुए, राजस्थान ने तमिलनाडु और हरियाणा ने बंगाल को हराया। बंगाल से मोहम्मद…
 10 January 2025
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस के ICC चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पर संशय है। उनके टखने में चोट है, जिसके लिए उन्हें स्कैन करवाना होगा। ऑस्ट्रेलिया के चीफ सिलेक्टर जॉर्ज बैली ने…
 10 January 2025
भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल को इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर होने वाली आठ मैचों की व्हाइट-बॉल सीरीज से आराम दिया जाएगा, जिसमें पांच टी20 और तीन वनडे शामिल हैं।…
 10 January 2025
सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने दावा किया है कि जनवरी 2022 में ऑस्ट्रेलिया में उन्हें जहर दिया गया था। उन्होंने यह दावा साल के पहले ग्रैंड स्लैम…
Advt.