प्याज-टमाटर की कीमत
जुलाई के मुकाबले अगस्त में होलसेल इंफ्लेशन घटने के बारे में बैंक ऑफ बड़ौदा की इकनॉमिस्ट जाह्नवी प्रभाकर ने कहा, ‘टमाटर और प्याज के दाम घटने से वेजिटेबल इंफ्लेशन नीचे आई। क्रूड ऑयल की वैश्विक कीमतें घटने से फ्यूल एंड पावर इंफ्लेशन और घटकर माइनस 0.7% पर आ गई। हमारा अनुमान है कि आने वाले महीनों में होलसेल इंफ्लेशन और घटेगी। ग्लोबल कमोडिटी प्राइसेज में आ रही नरमी से मदद मिलेगी।’
हालांकि, ICRA के सीनियर इकनॉमिस्ट राहुल अग्रवाल ने कहा, ‘मासिक आधार पर सितंबर में खाने-पीने की अधिकतर चीजों के दाम घटे हैं, लेकिन प्राइमरी फूड आर्टिकल्स में इंफ्लेशन अगस्त 2023 में जहां 3.48% थी, वहीं सितंबर 2023 में 11.4% थी। सितंबर में ओवरऑल होलसेल इंफ्लेशन 2% पर जा सकती है।