नई दिल्ली: क्रिकेट में फील्डिंग भी एक कला है। इस कला का जो भी माहिर है, उसे गेम चेंजर माना जाता है। एक कैच मैच जितवा सकता है और अगर छूट गया तो मैच हरवा भी सकता है। हजारों ऐसे उदाहरण भी हैं। भारतीय टीम में युवराज सिंह, सुरेश रैना के रिटायरमेंट के बाद विराट कोहली, रविंद्र जडेजा, जबकि ग्लेन मैक्सवेल, निकोलस पूरन, बेन स्टोक्स जैसे कुछ ऐसे नाम हैं, जिन्हें फिलहाल दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फील्डरों में गिना जाता है। हालांकि, इस खिलाड़ी की तरह किसी ने कैच नहीं लपका होगा।फील्डिंग देखकर सचिन तेंदुलकर भी हैरान
यह खुद क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले महान सचिन तेंदुलकर का कहना है। वायरल वीडियो में एक फील्डर ने ऐसा हैरतअंगेज कैच लपका, जिसे देखकर कोई भी गश खाकर गिर जाएगा। क्रिकेट के मैदान पर यह खिलाड़ी फुटबॉल की स्किल्स दिखा रहा है और वह भी बड़ी आसानी से। दरअसल, एक वायरल वीडियो में बल्लेबाज शॉट खेलता है और सीमारेखा के पास एक फील्डर कैच लपकता है, लेकिन बाउंड्री के बाहर जाते समय हवा में उछाल देता है।ऐसे लपका हैरतअंगेज कैच
हैरानी तब होती है जब वह खुद तो बाउंड्री के बाहर जाता ही है गेंद भी उसी ओर चली जाती है। अब फील्डर ने तपाक से फुटबॉल के अंदाज में गेंद को वापस हवा में उछलते हुए पैर से पीछे की ओर किक करता है। मैदान के अंदर उसका साथी खिलाड़ी कैच लपक लेता है। यह इंटरनेशनल या डोमेस्टिक क्रिकेट का मैच तो नहीं था, लेकिन यह कैच पूरी तरह आईसीसी के नियमों के अनुसार लपका जाता है। इस कैच को अगर महान फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेसी भी देखेंगे तो हैरान होने से खुद को रोक नहीं सकेंगे।
महान सचिन ने वीडियो पर रिएक्ट करते हुए लिखा- यह तभी हो सकता है, जब आप क्रिकेट के मैदान पर उस खिलाड़ी को उतार दें, जिसके पास फुटबॉल में भी महारत हासिल हो। सचिन का ऐसा लिखना था कि यह अनजान खिलाड़ी हीरो बन गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो यह मुकाबला कर्नाटक में एक टेनिस टूर्नामेंट का है और फील्डर का नाम Kiran Tarlekar बताया जा रहा है।