कर्मचारियों के दर्ज किए बयान
जिला खाद्य विभाग की टीम मंगलवार को राय गैस एजेंसी पहुंची और दस्तावेजों की जांच की। एजेंसी के मालिक, प्रबंधक सहित अन्य कर्मचारियों के बयान भी दर्ज किए गए। इन बयानों के आधार पर ही प्रशासन अब आगामी कार्रवाई करेगा। वहीं कोलार और चूनाभट्टी पुलिस ने भी जीतू यादव के बारे में जानकारी जुटाना शुरू कर दिया है, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं लग सका है।
बंद थी सिलेंडरों की आपूर्ति
राय गैस एजेंसी के मालिक राजेश यादव ने बताया कि जीतू यादव ने दो महीने पहले कोलार क्षेत्र के उपभोक्ताओं को सिलेंडर देने पर रोक लगवाई थी। उसने शाहपुरा स्थित एजेंसी कार्यालय में आकर सुजीत मराठे को धमकाया था। इसके बाद से एजेंसी से सिलेंडर की आपूर्ति बंद हो गई थी। पुलिस अधिकारियों से इसकी शिकायत भी की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। तीन दिन पहले कलेक्टर से शिकायत की थी, इसके बाद कार्रवाई शुरू हुई है।
इनका कहना है
एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन सहित राय एजेंसी के मालिक ने शिकायत की थी कि एक बदमाश ने सिलेंडरों की आपूर्ति बंद करवा दी है। इससे मंगलवार को टीम को भेजकर एजेंसी खुलवाकर सिलेंडरों की आपूर्ति शुरू करवाई गई है।
- कौशलेंद्र विक्रम सिंह, कलेक्टर
गैस एजेंसी संचालक को धमकी देने वाले आरोपित जीतू यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही एजेंसी पर सुरक्षा व्यवस्था बनाने थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया है।
- हरिनारायणाचारी मिश्र, पुलिस आयुक्त