रातीबड़ स्थित शारदा विद्या मंदिर स्कूल में रखी नकदी पर चोरों ने आधी रात को हाथ साफ कर दिया। मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात चार बदमाश पीछे की दीवार कूदकर स्कूल परिसर में घुसे और फिर प्राचार्य के दरवाजे को तरकीब से खोलकर लाकर में रखे रुपये लेकर फरार हो गए। चोरी की यह वारदात स्कूल में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है।
चोरी की गई राशि कितनी थी, यह बात अभी तक स्कूल प्रबंधन ने पुलिस को नहीं बताई है। शिकायत पर रातीबड़ थाना पुलिस ने चार अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया है। एएसआइ गंगासिंह ने बताया कि शारदा विद्या मंदिर में चोरी की यह वारदात रात तीन से चार बजे के बीच हुई है।
सीसीटीवी में रात तीन बजे चार बदमाश पीछे की ओर से घुसते हुए दिखाई दे रहे थे। उन्होंने प्राचार्य के कमरे में लाकर में रखे रुपये चुराए और एक घंटे बाद स्कूल से भाग गए। आरोपित कैप पहने हुए नजर आ रहे हैं, पुलिस सीसीटीवी के आधार पर आरोपितों की तलाश कर रही है।
कोलार गेस्ट हाउस के सामने गुटखा व्यापारी स्कूटी सवार कर्मचारियों को टक्कर मारकर 15 लाख रुपए लूटने वाले बदमाशों के करीब पुलिस पहुंच चुकी है। पुलिस ने मामले में संदेहियों को हिरासत में लिया है।
बताया जा रहा है हिरासत में लिए गए संदेही कर्मचारियों के पहचान के थे और वे लगभग 15 दिनों से रैकी कर रहे थे। चूनाभट्टी थाना पुलिस संदेहियों से पूछताछ कर रही है।
बता दें गुटखा व्यापारी के कर्मचारी साहिल सिंह और रोहित बुधवार दोपहर को जुमेराती के एक व्यापारी से 15 लाख रुपए लेकर कोलार में जानकीनगर स्थित अपने घर स्कूटी से जा रहे थे। करीब डेढ़ बजे बाइक सवार बदमाशों ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी और स्कूटी में रुपयों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए थे। वहीं पुलिस ने विस्तृत जांच शुरू की है।