'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' प्रोमो: सूर्य कुमार यादव ने खोली रोहित शर्मा की पोल, खली बनकर पहुंचे सुनील ग्रोवर
Updated on
02-10-2024 01:50 PM
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 2' में इस वीकेंड धमाल मचने वाला है। सीजन के तीसरे एपिसोड में क्रिकेट के मैदान के धुरंधर कपिल की टीम के साथ मिलकर हंसी-ठहाकों की गुगली डालने वाले हैं। पिछले सीजन की तरह इस बार भी टीम इंडिया के वनडे और टेस्ट कैप्टन रोहित शर्मा अपनी पलटन के साथ शो में आ रहे हैं। इस दौरान रोहित के साथ ही सूर्य कुमार यादव, अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल और शिवम दुबे वर्ल्ड चैंपियन बनने के मजेदार किस्से सुनाने वाले हैं। मेकर्स ने बुधवार को इस एपिसोड का प्रोमो भी रिलीज कर दिया है।