दिनेश कार्तिक इस समय टीम इंडिया के बेस्ट फीनिशर में से एक हैं। लेकिन
क्या आप जानते हैं कि उनके नाम अभी तक टी20 वर्ल्ड कप में एक भी छक्का दर्ज
नहीं है। दिनेश कार्तिक ने 2007 में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में भारत
के लिए सबसे पहला टी20 वर्ल्ड कप खेला था, इसके बाद वह 2010 टी20 वर्ल्ड
कप में भी भारतीय टीम का हिस्सा रहे थे। 12 साल के लंबे इंतजार के बाद
उन्हें इस बार फिर वर्ल्ड कप खेलने का मौका मिला, मगर अभी तक उनके बैट से
गेंद सीधा बाउंड्री के पार नहीं पहुंची है।
2007 टी20 वर्ल्ड कप में कार्तिक को कुल 4 मैच खेलने का मौका मिला था
जिसमें उन्होंने 9.33 की औसत से 28 रन बनाए थे, वहीं 2010 टी20 वर्ल्ड कप
में उनके बैट से 2 मैचों में 14.50 की औसत से 29 रन निकले थे। बात 2022
टी20 वर्ल्ड कप की करें तो पिछले दो वर्ल्ड कप के मुकाबले उनका प्रदर्शन और
निराशाजनक रहा है। इस सस्करण में उन्होंने खेले 4 मैचों में मात्र 4.66 की
औसत से 14 ही रन बनाए हैं। दिनेश कार्तिक वर्ल्ड कप में कुल 10 मैच खेल
चुके हैं मगर उन्होंने एक भी छक्का नहीं लगाया है, हालांकि इस दौरान
उन्होंने 10 चौके जरूर लगाए हैं।
आईपीएल 2022 में आरसीबी के लिए धमाकेदार परफॉर्मेंस करने के बाद इस
विकेटकीपर बल्लेबाज ने 37 साल की उम्र में टीम इंडिया में वापसी की।
कार्तिक ने इसके बाद कई मौकों पर भारत के लिए मैच फिनिश किए और वर्ल्ड कप
जैसे बड़े टूर्नामेंट में ऋषभ पंत से पहले प्लेइंग इलेवन में जगह बनाई।
हालांकि अभी तक वह कप्तान रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट की उम्मीदों पर
खड़े नहीं उतरे हैं। अगर उनका परफॉर्मेंस ऐसा ही रहा तो ऋषभ पंत को नॉकआउट
मुकाबलों में रोहित शर्मा मौका दे सकते हैं।