फर्जी प्रमाण पत्र से मेडिकल कॉलेज में प्रवेश लेने वाले आरोपित को तीन साल की जेल

Updated on 19-10-2024 11:44 AM

भोपाल। राजधानी के विशेष न्यायाधीश (एसटीएफ) अतुल सक्सेना की अदालत ने व्यापमं घोटाले में फर्जी प्रमाण पत्र के माध्यम से मेडिकल कॉलेज में प्रवेश लेने वाले आरोपित सौरभ सचान को अलग-अलग धाराओं में दोषी पाते हुए तीन वर्ष के कारावास और 500 रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई है। प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी विशेष लोक अभियोजक सुधा विजय सिंह भदौरिया और आकिल अहमद खान ने की।


पूर्व सीएम दिग्विजय ने की थी शिकायत


विशेष लोक अभियोजक सुधा विजय सिंह ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने फर्जी प्रमाण पत्र के माध्यम से प्रतियोगियों के मेडिकल कॉलेज में प्रवेश लेने के संबंध में एक शिकायत अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक भोपाल को वर्ष 2021 में की थी। इसमें उन्होंने संदिग्ध व्यक्तिओं की सूची भी सौंपी थी, जिसमें फर्जी दस्तावेज तैयार कर भर्ती होने की बात कही गई थी।

उस शिकायत में पूर्व मुख्यमंत्री ने लिखा था कि संदिग्ध छात्र उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं, जबकि उन्होंने मध्यप्रदेश का मूल निवासी प्रमाण पत्र बनवाकर परीक्षा दी है। यही नहीं उनके सीट आवंटन पत्र में चस्पा फोटो भी भिन्न है।

एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की


इस पर एसटीएफ पुलिस ने धोखाधड़ी की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। एसटीएफ ने जांच में पाया कि मामले के आरोपित सौरभ सचान ने फर्जी मूल निवासी प्रमाण पत्र के माध्यम से मेडिकल कॉलेज में प्रवेश लिया है। जब उसके मूल निवासी प्रमाण पत्र की जांच की गई तो पता चला कि यह जारीकर्ता विभाग अनुविभागीय अधिकारी त्यौंथर जिला रीवा के द्वारा जारी ही नहीं किया गया है।

जांच के बाद न्यायालय में अभियोग पत्र प्रस्तुत किया गया। अभियेाजन के द्वारा प्रस्तुत साक्ष्य एवं तर्कों व दस्तावेजों के आधार पर आरोपित सौरभ सचान को धोखाधड़ी का दोषी पाते हुए तीन वर्ष के सश्रम कारावास और 500 रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई गई।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 14 January 2025
राजधानी में सीएम हेल्पलाइन पर लंबित शिकायतों की बढ़ती संख्या से कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने सोमवार को कलेक्टोरेट में आयोजित टाइम लिमिट बैठक के दौरान नाराजगी जाहिर की। बैठक…
 14 January 2025
भोपाल के साकेत नगर स्थित महावीर दिगंबर जैन मंदिर समिति की बैठक एमपी नगर स्थित निजी होटल में आयोजित की गई। अध्यक्ष नरेंद्र टोंग्या द्वारा प्रायोजित इस बैठक में समिति…
 14 January 2025
एम्स भोपाल के चिकित्सकों ने 30 साल के मरीज की जान बचाने के लिए 36 से 40 घंटे तक सतत निगरानी की। यह मध्य प्रदेश के किसी सरकारी अस्पताल में…
 14 January 2025
जेपी अस्पताल प्रदेश का पहला जिला अस्पताल बन गया है, जहां मरीजों को एमआरआई जांच की सुविधा मिल रही है। रोजाना 10 से 15 मरीजों की जांच हो रही है।…
 14 January 2025
मध्य प्रदेश में जनगणना का काम फिर से 6 महीने के लिए टाल दिया गया है। अब सरकार को 30 जून 2025 तक प्रशासनिक सीमाओं में बदलाव करने की अनुमति…
 14 January 2025
 भाेपाल : नौ दिन भोपाल से दिल्ली तक चली कवायद के बाद भाजपा ने सोमवार को 18 जिलाध्यक्षों की घोषणा कर दी। इससे पहले उज्जैन और विदिशा के अध्यक्षों की घोषणा…
 14 January 2025
भोपाल। मध्य प्रदेश में अब तक के सबसे बड़े साइबर ठगी के नेटवर्क का राजफाश हुआ है। साइबर पुलिस व मध्य प्रदेश आतंकवाद निरोधी दस्ता (एटीएस) के अधिकारियों ने इस नेटवर्क…
 14 January 2025
भोपाल। लोक निर्माण विभाग के एक अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। छिंदवाड़ा निवासी एक युवक ने उसकी पत्नी से अधिकारी के संबंधों की बात कही है।युवक का कहना है…
 14 January 2025
भोपाल। मध्य प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है। दरअसल, परिवहन विभाग में आरक्षक रहे…
Advt.