'द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम' वर्ल्डवाइड कलेक्शन डे 8
'द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम' ने पहले हफ्ते में जहां देश में 178 करोड़ रुपये का टोटल नेट कलेक्शन किया है, वहीं वर्ल्डवाइड इसने 340.50 करोड़ रुपये की ग्रॉस कमाई की है। फिल्म की कमाई की रफ्तार विदेशों में भी बुरी तरह प्रभावित हुई है। देश के बाहर विदेशों में 8 दिनों में फिल्म ने 131.30 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया है।
8 दिनों में अर्श से फर्श पर कैसे आ गई GOAT की कमाई
GOAT में थलपति विजय डबल रोल में हैं। यह फिल्म उनके फैंस के लिए भले ही सौगात बनकर आई है, लेकिन सिनेमा के बाकी दर्शकों को रिझाने में यह नाकामयाब रही है। यही कारण है कि वीकडेज शुरू होते ही फिल्म का क्रेज अचानक से गिरता चला गया। खासकर हिंदी वर्जन से 8 दिनों में महज 11.30 करोड़ रुपये की कमाई एक बड़ी नाकामयाबी है, क्योंकि किसी भी पैन इंडिया फिल्म के लिए हिंदी के दर्शकों को रिझाना सबसे जरूरी है, तभी जाकर फिल्म रिकॉर्ड कमाई तक पहुंचती है।