दुनिया के महान बल्लेबाजों में शुमार मास्टर ब्लास्ट सचिन तेंदुलकर को
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिए नौ साल बीत चुके हैं। हालांकि, फैन्स
आज भी उन्हें याद करते हैं। सचिन अब रोड सेफ्टी चैलेंजर्स ट्रॉफी में
खेलते हुए दिख जाते हैं। इस टूर्नामेंट में जब सचिन मैदान पर उतरते हैं तो
फैन्स की भारी भीड़ उन्हें देखने के लिए स्टेडियम पहुंचती है।
सचिन को क्रिकेट का भगवान भी कहा जाता है। हालांकि, उन्होंने हमेशा इस तरह
की उपाधि खुद को देने से इनकार किया। सचिन बीच-बीच में युवा खिलाड़ियों को
बल्लेबाजी के गुर सिखाते हुए भी दिखते हैं। कई क्रिकेटर्स सचिन को अपना
आदर्श भी मानते हैं। अब आईसीसी ने इस महान बल्लेबाज का एक वीडियो जारी किया
है, जिसमें वह नए तेज गेंदबाजों के छक्के छुड़ाते हुए दिख रहे हैं।
दरअसल, आईसीसी ने दिसंबर के महीने को 'लीजेंड्स मंथ' यानी महान खिलाड़ियों
को समर्पित महीना घोषित किया है। इसमें कुछ महान पूर्व क्रिकेटर्स के कुछ
बड़े कारनामों की झलक वीडियो के जरिया दिखाई जाएगी। इसी कड़ी में आईसीसी ने
सचिन का वीडियो जारी किया। इस वीडियो में सचिन कुछ मौजूदा स्टार गेंदबाज
की धुनाई करते दिख रहे हैं। इन गेंदबाजों में इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर,
ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस, बांग्लादेश के मुस्तफिजरु रहमान, पाकिस्तान के
हसन अली और दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबाडा शामिल हैं।
आईसीसी ने इसके कैप्शन में लिखा- सचिन तेंदुलकर गेंदबाजों की आधुनिक पीढ़ी
के खिलाफ कैसा प्रदर्शन करेंगे? एक फैंटेसी मैच-अप में सचिन को जोफ्रा
आर्चर, कगिसो रबाडा और हसन अली समेत अन्य गेंदबाजों से भिड़ते हुए देखें।
दरअसल, यह एक एडिटेड वीडियो है। इसमें सचिन के कुछ क्लासिकल शॉट्स को इन
गेंदबाजों की उसी लेंथ पर फेंकी गई बॉल के साथ एडिट किया गया है। वीडियो
में सचिन रबाडा की गेंद पर क्लासिक स्ट्रेट ड्राइव लगाते हैं।