अहमदाबाद: शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म पठान बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। 25 जनवरी को रिलीज होने के बाद से यह फिल्म कमाई के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिये हैं। पठान भारतीय सिनेमा में अब तक की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक बनकर उभरी है। इस फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में लगातार भीड़ देखी जा रही है। हर कोई इस फिल्म को देखना चाहता है और टीम इंडिया के खिलाड़ी भी इससे अछूते नहीं रहे।
पठान देखने पहुंचे क्रिकेटर्स
भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला बुधवार को खेलना है। इससे पहले टीम के खिलाड़ियों पठान फिल्म देखी। बताया जा रहा है कि भारतीय टीम के खिलाड़ियों के लिए फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी। कुलदीप यादव, शुभमन गिल, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, शिवम मावी और राहुल त्रिपाठी समेत टीम के कई खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के सदस्यों को सरखेज रोड पर न्यूफैंगल्ड मिनीप्लेक्स में फिल्म का आनंद लेते हुए देखा गया।सीरीज का निर्णायक मुकाबला
अहमदाबादके नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का निर्णायक मुकाबला खेला जाना है। सीनियर खिलाड़ी इस सीरीज में नहीं खेल रहे हैं और हार्दिक पंड्या की कप्तानी में टीम मैदान पर उतरेगी। रांची में हुए पहले मैच को न्यूजीलैंड ने 21 रनों से अपने नाम किया था। लखनऊ में भारतीय टीम ने वापसी की और दूसरे मैच को 6 विकेट से जीत लिया। तीसरे मैच को जीतने वाली टीम सीरीज अपने नाम कर लेगी।भारतीय टीम: शुभमन गिल, इशान किशन (wk), राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (c), दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, शिवम मावी, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जितेश शर्मा, मुकेश कुमार, पृथ्वी शॉ, उमरान मलिक।न्यूजीलैंड टीम: फिन एलेन, डेवोन कॉनवे (wk), मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (c), ईश सोढ़ी, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर, माइकल रिपन, डेन क्लीवर, हेनरी शिपली, बेन लिस्टर।