नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में बॉर्डर गावस्कर ट्रोफी 2023 का दूसरा टेस्ट 17 फरवरी शुक्रवार से खेला जाएगा। जिसके लिए दोनो टीमें दिल्ली पहुंच गई हैं और जमकर अभ्यास कर रही हैं। ऐसे में हमे देश की राजधानी में दोनो टीमों के बीच रोचक मुकाबला देखने को मिल सकता है। वहीं इस मैच में कंगारुओ के लिए अनुभवी और घातक गेंदबाज मिचेल स्टार्क टीम में वापसी कर सकते हैं। जोकि रोहित शर्मा की आगुवाई वाली टीम इंडिया के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं।
दरअसल, स्टार्क उंगलियो में चोट लगने के कारण पहले टेस्ट से बाहर हो गए थे और टीम के साथ ट्रेवल नहीं कर रहे थे। लेकिन वह चोट से उबर कर शनिवार को भारत पहुंच गए हैं। जिसके बाद उन्होनें दिल्ली टेस्ट में अपनी उपस्थिति को लेकर बड़ा बयान भी दिया है। मिचेल स्टार्क ने कहा कि,‘मुझे अभी कुछ और सुधार करना है लेकिन मैं सही दिशा में आगे बढ़ रहा हूं। मैं अभी थोड़ा और सुधार करना चाहूंगा।’
इतना ही नहीं बल्कि स्टार्क ने आगे अपने बयान में इस बात का भी जिक्र किया है कि वह भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में अंतिम ग्याराह का हिस्सा बनने के लिए पूरी जान लगा देंगे। स्टार्क ने कहा, ‘मेरी स्थिति में सुधार हो रहा है लेकिन इसकी गति इतनी नहीं है जितना मैं चाहता था। मैं चयन के लिए उपलब्ध रहने के लिए जो भी जरूरी होगा वह करूंगा। बाकी चीजें चयन मामलों से जुड़े समूह के फैसले पर निर्भर करता है।’बता दें कि स्टार्क और ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी कैमरून ग्रीन सहित प्रमुख खिलाड़ियों के चोटिल होने की वजह से ऑस्ट्रेलिया को काफी नुकसान हुआ है। कंगारु टीम नागपुर में खेला गया पहला टेस्ट एक पारी और 132 रनों से हारी थी। खिलाड़ियों के चोटिल होने की वजह से भारत की चुनौती उनके लिए और बड़ी हो गई है। गौरतलब है कि ग्रीन भी उंगली की चोट से उबर रहे हैं। हालांकि दोनों (स्टार्क और ग्रीन) ने बुधवार को गेंदबाजी का अभ्यास किया था, ग्रीन ने एक घंटे से ज्यादा बल्लेबाजी भी की। बहरहाल, स्टार्क और ग्रीन के दिल्ली टेस्ट में चयन पर गुरुवार को फैसला होगा।