चटग्राम: बांग्लादेश प्रीमियर लीग (Bangladesh Premier League) का आठवां सीजन जारी है। टूर्नामेंट के 20वें मैच में रविवार रात फॉर्चून बरिशाल (Fortune Barishal) और ढाका डोमिनेटर्स (Dhaka Dominators) की टक्कर थी। मुकाबले में एक ऐसा कैच देखने को मिला, जिसने फिजिक्स के नियमों पर भी सवाल उठा दिए। मुकाबले में तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद को भले ही कोई विकेट नहीं मिला हो, उनकी जमकर पिटाई भी हुई हो, लेकिन फील्डिंग में उन्होंने एक नहीं दो-दो शानदार कैच लपके।ये कमाल हुआ मैच शुरू होते ही। ढाका डोमिनेटर्स ने टॉस जीतकर फॉर्चून बरिशाल को बैटिंग के लिए बुलाया और तीसरे ही ओवर में उनके दोनों ओपनर्स पवेलियन लौटा दिए। दोनों विकेट में तस्कीम अहमद का सबसे बड़ा रोल था, जिन्होंने धांसू कैच लपके, इसमें पहला वाला यानी सैफ हसन के कैच की जमकर तारीफ हो रही है। सलमान इरशाद की आउट साइड ऑफ शॉर्ट बॉल पर सैफ ने बल्ला जरूर घूमाया, लेकिन थर्डमैन पर खड़े तस्कीन ने अपनी बाईं ओर दौड़ लगाते हुए बाउंड्री पर ऐसा डाइविंग कैच लपका कि देखने वालों की आंखें खुली की खुली रह गई। फिर भी हार गई टीम
दूसरे ओपनर अनामुल हक भी तस्कीन अहमद द्वारा लपके गए। मगर अपनी बोलिंग में वह खासे महंगे साबित हुए। 4 ओवर में 10.75 की महंगी इकॉनमी से 43 रन लुटा दिए। तस्कीन अहमद की टीम को मैच में हार का मुंह देखना पड़ा। 174 रन के लक्ष्य के सामने ढाका डोमिनेटर्स 13 रन पीछे रह गया और उसकी पारी 160/4 पर ही रुक गई।
सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में भी मिली जगह
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने शनिवार को 2023 सीजन के लिए अपने सालाना अनुबंध का ऐलान किया, जिसमें लिट्टन दास, शाकिब-अल-हसन सरीखे अनुभवी खिलाड़ियों के बीच तस्कीन अहमद को भी जगह मिली है, जो हर फॉर्मेट में खेलेंगे। मेहदी हसन मिराज भी इसी लिस्ट में शामिल हैं। बीसीबी ने 21 खिलाड़ियों को कॉन्ट्रैक्ट दिया है।