सूर्यकुमार यादव या शुभमन गिल, जानें नागपुर टेस्ट के लिए सचिन तेंदुलकर ने किसे चुना

Updated on 09-02-2023 07:03 PM

नागपुर: भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का मानना है कि सूर्यकुमार यादव ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू के लिए तैयार है। सचिन ने एक इंटरव्यू में बताया कि सूर्यकुमार यादव अपने कौशल और अलग हटकर सोचने की क्षमता के कारण पारंपरिक प्रारूप में खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए पहला टेस्ट मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाना है


मुकाबले से पहले सूर्यकुमार यादव को लेकर सचिन ने कहा, 'टी20 और वनडे खेलने से लेकर अब टेस्ट टीम में जगह बनाने तक उन्होंने दुनिया भर में अपनी अतुलनीय छाप छोड़ी है। जो भी सूर्यकुमार के खेल पर नजर रखते हैं, वे उनकी क्षमता और सोचने के तरीके के कायल हो जाते हैं। सूर्या टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार दिखते हैं।'

उन्होंने कहा, 'उनकी क्षमता के किसी खिलाड़ी के नाम पर लोकेश राहुल और शुभमन गिल के साथ विचार किया जाना चाहिए। तीनों सक्षम खिलाड़ी हैं और मैं यहां कोई निर्णय नहीं देना चाहता हूं लेकिन तीनों टीम में जगह बनाने में सक्षम हैं।'

सिर्फ सूर्यकुमार ही नहीं, सचिन तेंदुलकर ने विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा और बाकी अन्य खिलाड़ियों पर अपनी राय दी। कोहली को लेकर उन्होंने कहा, 'जिस तरह से उन्होंने पिछले कुछ महीनों में खेला है, यह देखकर अच्छा लगा। मैं खास तौर से नाथन लियोन और कोहली के बीच टक्कर देखना चाहूंगा। विश्व क्रिकेट को इस तरह की प्रतिद्वंद्विता की जरूरत है। जब ऑस्ट्रेलिया 1998 में आया था तो इसे वॉर्न बनाम तेंदुलकर कहा गया था।'
पुजारा को लेकर सचिन ने कहा, 'पुजारा की उपलब्धियों को पर्याप्त मान्यता नहीं दी गई है और टीम में उनके महत्व को भी पर्याप्त मान्यता नहीं दी गई। उन्होंने देश के लिए शानदार प्रदर्शन किया है और भारतीय क्रिकेट टीम को जो भी सफलता मिली है उसमें उनका बहुत बड़ा योगदान है। मुझे उम्मीद है कि वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी शानदार खेल का प्रदर्शन करेंगे।'

वहीं विरोधी टीम के स्पिनर नाथन लियोन को लेकर सचिन का मानना है कि 'वह तब अधिक प्रभावी हो जाते हैं जब मिचेल स्टार्क खेलते हैं क्योंकि दाएं हाथ के बल्लेबाज के ऑफ स्टंप के बाहर पैर के निशान बन जाते हैं। ये चीजें मैच में काफी महत्वपूर्ण होती हैं।'

सचिन ने भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की भी जमकर तारीफ की उन्होंने कहा, 'उनके पास जो विविधता है वह वास्तव में विशेष है और वह चीजों को आजमाने से डरते नहीं हैं। वह बल्लेबाजों के लिए स्थिति को असहज बनाना चाहते हैं और ऐसा ही होना चाहिए।'

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 11 January 2025
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल अपनी पत्नी धनश्री वर्मा से तलाक की खबरों के बीच ब्रोमांस करते हुए नजर आए। जी हां, वह बिग बॉस…
 11 January 2025
विराट कोहली, पत्नी अनुष्का शर्मा और दोनों बच्चों के साथ शुक्रवार को मथुरा के प्रेमानंद महाराज के आश्रम पहुंचे। यहां करीब आधे घंटे तक आध्यात्मिक चर्चा की। अनुष्का ने प्रेमानंद…
 11 January 2025
भारतीय पेसर वरुण एरोन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। 35 वर्षीय वरुण ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 (VHT) से झारखंड के बाहर होने के बाद…
 11 January 2025
बांग्लादेश के पूर्व कप्तान तमीम इकबाल ने फिर इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। यह दूसरी बार है जब उन्होंने अपने करियर को अलविदा कहा है। तमीम ने जुलाई…
 10 January 2025
आयरलैंड की महिला टीम मौजूदा समय में भारत दौरे पर है। इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। इसका पहला मैच राजकोट…
 10 January 2025
विजय हजारे ट्रॉफी में गुरुवार को 2 प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए। वडोदरा में दोनों मैच हुए, राजस्थान ने तमिलनाडु और हरियाणा ने बंगाल को हराया। बंगाल से मोहम्मद…
 10 January 2025
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस के ICC चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पर संशय है। उनके टखने में चोट है, जिसके लिए उन्हें स्कैन करवाना होगा। ऑस्ट्रेलिया के चीफ सिलेक्टर जॉर्ज बैली ने…
 10 January 2025
भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल को इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर होने वाली आठ मैचों की व्हाइट-बॉल सीरीज से आराम दिया जाएगा, जिसमें पांच टी20 और तीन वनडे शामिल हैं।…
 10 January 2025
सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने दावा किया है कि जनवरी 2022 में ऑस्ट्रेलिया में उन्हें जहर दिया गया था। उन्होंने यह दावा साल के पहले ग्रैंड स्लैम…
Advt.