नई दिल्ली: विश्व क्रिकेट पर घनघोर घटा बनकर छाए भारतीय स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने टी-20 इंटरनेशनल करियर की तीसरी सेंचुरी ठोकने के बाद वाइफ देविशा सेट्टी की खूब तारीफ की थी। उन्होंने अपने स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए कहा कि मेरी वाइफ ने मेरे लिए काफी त्याग किया है। उनके इस बयान के बाद देविश सेट्टी ने कोलॉज तस्वीरें शेयर करते हुए पति पर ढेर सारा प्यार लुटाया है। उनकी इस पोस्ट पर सूर्यकुमार यादव ने भी कॉमेंट किया है।
देविशा ने सूर्यकुमार यादव की अजब-गजब बैटिंग वाली तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- कोई शब्द नहीं...। सिर्फ आप पर गर्व है मेरे प्यार। यूं ही जलवा जारी रखें। इस पर तमाम लोगों ने उन्हें भाभी कहते हुए संबोधित कर बधाई दी तो सूर्या ने भी रिएक्ट किया। उन्होंने प्यार के वो 3 शब्द लिखे- I Love You..। इस पर कुछ लोगों ने यह भी लिखा कि अगर सूर्या पहले डेब्यू करते तो अब तक न जानें कितने रिकॉर्ड तोड़ देते।
खैर, दुनिया के नंबर वन टी-20 बल्लेबाज सूर्या ने श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में राजकोट में खूब चौके-छक्के की बारिश की। उन्होंने 45 गेंदों में शतक जड़ा था, जो भारत की ओर से दूसरा सबसे तेज है। इसके अलावा उन्होंने 51 गेंदों में नाबाद 112 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 9 छक्के निकले।उल्लेखनीय है कि सूर्यकुमार ने देविशा की तारीफ करते हुए कहा था कि मेरी पत्नी ने परिवार के लिए काफी त्याग किया। उन्होंने हमेशा मेरी डाइट और फिटनेस को ठीक रखने पर जोर दिया। उनका योगदान मेरी सफलता में शानदार है। सूर्या पिछले वर्ष टी-20 इंटरनेशनल में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। अब जब टी-20 सीरीज खत्म हो गई है तो वह वनडे की तैयारी में लग चुके हैं।