रायगढ़ । मोबाइल में फ्री फायर गेम खेलने को लेकर छात्र तनाव में रहने लगा। इसी तनावपूर्ण हालात में उसने जहर का सेवन कर लिया। गंभीर स्थिति में उसे अस्पताल दाखिल कराया गया जहां 13 दिन चले उपचार के बाद उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है।
परिजनों ने उसे डभरा एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। यहां सप्ताह भर उपचार के बाद भी उसकी तबीयत में सुधार नहीं हुआ। इस पर डाक्टरों ने 19 अक्टूबर को रायगढ़ रेफर कर दिया। यहां बालाजी मेट्रो अस्पताल में भर्ती कर उपचार किया जा रहा था। 13 दिन उपचार चलने के बाद उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर चक्रधरनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। मर्ग डायरी संबंधित थाना भेजी गई है।