'स्त्री 2' ने 45वें दिन लगाई तगड़ी छलांग, 'देवरा' को ठेंगा दिखा कमाए करोड़ों रुपये
Updated on
29-09-2024 01:49 PM
राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की 'स्त्री 2' को बॉक्स ऑफिस पर 45 दिन बीत चुके हैं, पर यह रुकने का नाम नहीं ले रही है। 45 दिन बाद भी यह फिल्म करोड़ों में कमाई कर रही है। ऐसा लग रहा है कि लेटेस्ट रिलीज जूनियर एनटीआर की 'देवरा: पार्ट वन' से भी इसे फर्क नहीं पड़ा है। 45वें दिन 'स्त्री 2' की कमाई ने चौंका दिया। इसके कलेक्शन में 133.33% की बढ़त देखी गई। 'देवरा' के साथ वरुण धवन की भतीजी अंजिनी धवन की भी फिल्म 'बिन्नी एंड फैमिली' रिलीज हुई, पर 'स्त्री 2' का बाल भी बांका नहीं कर पाई।
'स्त्री 2' ने 45वें दिन और 'बिन्नी एंड फैमिली' ने रिलीज के दूसरे दिन कितना-कितना कलेक्शन किया है, यहां इस रिपोर्ट में जानिए:
'स्त्री 2' ने 45वें दिन लगाई तगड़ी छलांग, इतना हुआ कलेक्शन
अमर कौशिक की फिल्म 'स्त्री 2' ने 45वें दिन पूरा जलवा दिखा दिया। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, इसने 44वें दिन की तुलना में 133.33% की बढ़त दिखाई और 2.1 करोड़ कमा लिए। जबकि 44वें दिन इसकी कमाई सिर्फ 90 लाख रुपये थी।
वर्ल्डवाइड इतनी कमाई
इस तरह Stree 2 ने देशभर में 585.6 करोड़ और वर्ल्डवाइड 832 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। वहीं, इसका ओवरसीज ग्रॉस कलेक्शन 133.65 करोड़ रुपये है।
'स्त्री 2' की सफलता ने किया हैरान
करीब 55-60 करोड़ रुपये के बजट में बनी 'स्त्री 2' इन 45 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ चुकी है और नए बेंचमार्क स्थापित कर चुकी है। यह अपनी लागत से कई गुना ज्यादा कमा चुकी है।
'स्त्री 2' का रिकॉर्ड
ऐसा बहुत ही कम देखने को मिला है, जब कोई फिल्म 40 दिन बाद भी करोड़ों में कमाई कर रही हो। पर 'स्त्री 2' ने यह भी कर दिखाया है। इसकी बंपर सफलता देख पूरा बॉलीवुड हैरान है।
'बिन्नी एंड फैमिली' कलेक्शन
वहीं 'बिन्नी एंड फैमिली' के कलेक्शन की बात करें, तो यह दो दिन में ही पूरी तरह फुस्स हो चुकी है। पहले दिन इसने 17 लाख रुपये कमाए थे, और अभी दूसरे दिन का कलेक्शन अपडेट आया नहीं है।
कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' विवाद, भारी विरोध और कोर्ट-कचहरी के चक्कर लगाने के बाद अब सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म से कंगना बतौर डायरेक्टर भी डेब्यू…
करीना कपूर का लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा, जिसमें वो एयरपोर्ट पर फैन्स से घिरी दिख रही हैं। हालांकि, इस वीडियो में केवल वो फैन्स से घिरी…
टीवी, बॉलीवुड और साउथ एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी और उनका परिवार भाभी मुस्कान नैन्सी जेम्स के लगाए घरेलू हिंसा के आरोपों के बाद चर्चा में है। मुस्कान नैन्सी जेम्स ने हंसिका…
राम चरण और कियारा आडवाणी की 'गेम चेंजर' शुक्रवार, 10 जनवरी को पैन इंडिया रिलीज हो रही है। मूल रूप से तेलुगू में बनी यह पॉलिटिकल-एक्शन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर…
बॉलीवुड एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि उन्होंने कार्तिक आर्यन की फिल्म 'आशिकी 3' को छोड़ दिया है।…