( प्रमिल अग्रवाल )
हरदा । शहर में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने, शहर के युवाओं में खेल के प्रति निरंतर बढ़ती जा रही रुचि, शुगर बी.पी. व अन्य मरीजों के स्वास्थ्य, बच्चो को मोबाइल से दूर कर मैदानी खेलों से जोड़ने, बुजुर्गों, महिलाओं एवं सभी वर्ग के नागरिकों को योगा, व्यायाम, टहलने की आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए स्थानीय नेहरू स्टेडियम की तर्ज पर एक ओर नवीन खेल मैदान का निर्माण किया जाना नितांत आवश्यक है।इसी मांग को लेकर जमना जैसानी फाउंडेशन ने खेल मंत्री के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर को ज्ञापित किया ।
जैसानी फाउंडेशन के शांति कुमार जैसानी ने कहा कि हरदा में वर्तमान में नेहरू स्टेडियम ही एकमात्र ऐसा खेल मैदान है जहां खिलाड़ियों और युवाओं की खेल संबंधी आवश्यकताएँ पूर्ण होती है। शुगर बी.पी. मरीज एवं अन्य मरीजों को अच्छे स्वास्थ्य के लिए लाभदायक एवं उपयुक्त स्थान प्राप्त होता है।बुजुर्गों, महिलाओं एवं अन्य सभी वर्ग के नागरिकों को योग, व्यायाम एवं टहलने के लिए उपयुक्त स्थान की आवश्यकताएं पूर्ण होती है।
उन्होंने कहा कि यह मैदान बढ़ती जनसंख्या और स्थानीय खिलाड़ियों की खेल गतिविधियों की मांग को देखते हुए पर्याप्त नहीं है। आज हरदा के खिलाड़ी खेल जगत में राज्यीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर हरदा का नाम निरंतर गौरवान्वित कर रहे हैं। हरदा में 40 हजार से भी अधिक विद्यार्थी है, इन उभरते खिलाड़ियों को और अधिक अभ्यास की आवश्यकता है। मरीजों को अच्छे स्वास्थ्य के लिए मैदान की आवश्यकता है। बच्चों को मोबाइल एवं अन्य तकनीकी यंत्रो से दूर कर उन्हें खेल से से जोड़ने की आवश्यकता है। इसलिए एक और खेल मैदान की अत्यंत आवश्यकता है।
मजदूर नेता अनिल वैद्य ने कहा कि खंडवा रोड पर बस स्टैंड के पीछे शासकीय भूमि स्थित है, जो वर्तमान में भी एवं प्रारम्भ से ही अनुपयोगी होकर रिक्त है यह नवीन खेल मैदान निर्माण के लिए उपयुक्त स्थान है। यदि इस भूमि को खेल मैदान के रूप में विकसित किया जाता है, तो यह न केवल स्थानीय खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रशिक्षण सुविधाएं प्रदान करेगा, बल्कि इसके माध्यम से शहर के युवाओं, बच्चो, बुजुर्गों, महिलाओं एवं सभी वर्ग के नागरिकों को अच्छा स्वास्थ्य भी मिलेगा और खिलाड़ियों को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार किया जा सकेगा।
अशासकीय स्कूल संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दीपक राजपूत ने कहा कि स्कूल में बच्चों को खेल तो सिखाया जाता है किंतु यदि बच्चे बाकी समय में अपनी ट्रेनिंग की तैयारी करना चाहे तो एक बड़े स्टेडियम की जरूरत है। ज्ञापन देते समय धीरज मुंद्रा, सौरभ काशिव,दीपांशु सोनी, छोटू शुक्ला ,प्रतीक शर्मा,दीपक मालवीय,ज्ञानेश तिवारी,नितेश युइके ,भावेश केवट
योगेश काले,अनुराग रामकुचे,
अनमोल मालवीय,हर्ष राजपूत,ज्ञानेश तिवारी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे ।।