बीजेपी के जिलाध्यक्षों को लेकर दिल्ली में मंगलवार रात और बुधवार दिन भर मंथन चला। बीजेपी के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बीजेपी संगठन चुनाव के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बता दें कि जिलाध्यक्षों के नामों की सूची प्रदेश कार्यालय से जारी नहीं होगी। जिलों में नियुक्त जिला निर्वाचन अधिकारी और पर्यवेक्षक जिले के पदाधिकारियों की बैठक में जिलाध्यक्ष के नाम की औपचारिक घोषणा करेंगे।
भोपाल में तमाम नेताओं, सांसदों, मंत्रियों, पूर्व मंत्रियों के साथ चर्चा के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा मंगलवार शाम दिल्ली पहुंचे। दिल्ली में हुई बैठक में सभी जिलों के जिलाध्यक्षों के नाम तय करने को लेकर मंथन हुआ।
सभी जिलों में सहमति बनाने की कवायद बीजेपी ने पहले जिलों में रायशुमारी की प्रक्रिया पूरी की। इसके बाद 3 जनवरी को जिला निर्वाचन अधिकारियों और पर्यवेक्षकों के साथ रायशुमारी की टेबुलेशन शीट और पैनल पर चर्चा भी कर ली थी। लेकिन, यूनियन कार्बाइड के कचरे को लेकर पीथमपुर में शुरू हुए विरोध के बाद सरकार और संगठन के पदाधिकारी मामले को सुलझाने में व्यस्त हो गए। इसके चलते जिलाध्यक्षों के नामों को लेकर नेताओं के बीच चर्चा में देरी हुई। स्थानीय नेताओं में जिलाध्यक्षों के नामों को लेकर मची खींचतान और वर्तमान जिलाध्यक्षों को रिपिट करने को लेकर भी सहमति नहीं बन पा रही है।
ऐसे होगी जिलाध्यक्षों के नामों की घोषणा जिलाध्यक्ष के नाम फाइनल होने के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी और पर्यवेक्षक अपने जिले के सभी मंडल अध्यक्षों, विधायक, पूर्व विधायक, सांसदों की बैठक बुलाएंगे। जिले के बीजेपी कार्यकर्ताओं की बैठक में पर्यवेक्षक और निर्वाचन अधिकारी औपचारिक रूप से जिलाध्यक्ष के नाम की घोषणा करेंगे। जितने जिलों के अध्यक्ष घोषित होंगे उन सबकी सूची और फोटो के साथ प्रदेश कार्यालय से प्रेस नोट जारी किया जाएगा।