श्रीलंका ने 7 साल बाद दक्षिण अफ्रीका को चटाई धूल, आखिरी गेंद पर जीता रोमांचक मैच

Updated on 11-02-2023 07:23 PM
नई दिल्ली: कप्तान चामारी अटापट्टू की शानदार बल्लेबाजी के दम पर श्रीलंका ने आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के पहले मैच में मेजबान दक्षिण अफ्रीका पर तीन रन से रोमांचक जीत दर्ज की। अटापट्टू ने मोर्चे से अगुवाई करते हुए 50 गेंद में 12 चौकों की मदद से 68 रन बनाए। जो महिला विश्व कप में किसी बल्लेबाज का श्रीलंका के लिए सर्वोच्च स्कोर है । श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका के सामने जीत के लिए 130 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसको अफ्रीकी टीम हासिल करने में 3 रन से चूक गई।
श्रीलंका की 2016 के बाद दक्षिण अफ्रीका पर टी20 क्रिकेट में यह पहली जीत है। बता दें कि पहली पारी में चामारी अटापट्टू की टीम की शुरुआत धीमी रही और पहले तीन ओवर में चार रन ही बने लेकिन अटापट्टू ने नोंकुलुलेको एमलाबा को लगातार चौके जड़कर दबाव हटाया।

सलामी बल्लेबाज हर्षिता समरविक्रमा को नडाइन डे क्लेर्क ने मिडविकेट पर कैच आउट करवाया। दूसरे छोर से अटापट्टू ने इसी गेंदबाज को नौ गेंद में पांच चौके जड़ कर महफिल लूट ली। 17 वर्ष की विष्मी गुणरत्ने को जमने में समय लगा लेकिन उन्होंने कप्तान का बखूबी साथ निभाया और 34 गेंदों में 35 रनों की अच्छी पारी खेली।

दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 86 रन की शानदार साझेदारी हुई जो टी20 विश्व कप में किसी भी विकेट के लिए श्रीलंका की सबसे बड़ी साझेदारी थी। दोनों के विकेट हालांकि लगातार गेंदों पर गिरने से श्रीलंका की रनगति पर अंकुश लग गया। शबनम इस्माइल ने 19वें ओवर में निलाक्षी डिसिल्वा को आउट किया जबकि मरियाने काप ने आखिरी ओवर में पांच ही रन दिए।
श्रीलंकाई स्पिनर्स ने रचा चक्रव्यू

दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका की शुरूआत अच्छी रही। ऑफ स्पिनर ओशादी रणसिंघे ने पावरप्ले के पांचवे ओवर में चार डॉट गेंद डालकर दबाव बनाया और ब्रिट्स का विकेट भी लिया। कैप भी 11 रन बनाकर आठवें ओवर में इनोका रणवीरा का शिकार हुई।

रणवीरा ने लौरा वोल्वार्ट (18) को भी पवेलियन का रास्ता दिखाया। गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका की आधी टीम 72 के स्कोर पर डग आउट में थी। ऐसे में मैच के आखिरी लम्हों में सिनालो जाफ्टा और इस्माइल के रन आउट होने से दक्षिण अफ्रीका तीन रन से चूक गया और मुकाबला हार गया।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 11 January 2025
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल अपनी पत्नी धनश्री वर्मा से तलाक की खबरों के बीच ब्रोमांस करते हुए नजर आए। जी हां, वह बिग बॉस…
 11 January 2025
विराट कोहली, पत्नी अनुष्का शर्मा और दोनों बच्चों के साथ शुक्रवार को मथुरा के प्रेमानंद महाराज के आश्रम पहुंचे। यहां करीब आधे घंटे तक आध्यात्मिक चर्चा की। अनुष्का ने प्रेमानंद…
 11 January 2025
भारतीय पेसर वरुण एरोन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। 35 वर्षीय वरुण ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 (VHT) से झारखंड के बाहर होने के बाद…
 11 January 2025
बांग्लादेश के पूर्व कप्तान तमीम इकबाल ने फिर इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। यह दूसरी बार है जब उन्होंने अपने करियर को अलविदा कहा है। तमीम ने जुलाई…
 10 January 2025
आयरलैंड की महिला टीम मौजूदा समय में भारत दौरे पर है। इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। इसका पहला मैच राजकोट…
 10 January 2025
विजय हजारे ट्रॉफी में गुरुवार को 2 प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए। वडोदरा में दोनों मैच हुए, राजस्थान ने तमिलनाडु और हरियाणा ने बंगाल को हराया। बंगाल से मोहम्मद…
 10 January 2025
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस के ICC चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पर संशय है। उनके टखने में चोट है, जिसके लिए उन्हें स्कैन करवाना होगा। ऑस्ट्रेलिया के चीफ सिलेक्टर जॉर्ज बैली ने…
 10 January 2025
भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल को इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर होने वाली आठ मैचों की व्हाइट-बॉल सीरीज से आराम दिया जाएगा, जिसमें पांच टी20 और तीन वनडे शामिल हैं।…
 10 January 2025
सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने दावा किया है कि जनवरी 2022 में ऑस्ट्रेलिया में उन्हें जहर दिया गया था। उन्होंने यह दावा साल के पहले ग्रैंड स्लैम…
Advt.