पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी शादी के बंधन में बंध गए हैं। शाहीन ने पाकिस्तान के ही पूर्व क्रिकेटर और कप्तान शाहिद अफरीदी की बेटी अक्सा के साथ निकाह किया है। शाहिद अफीरीद की शादी में मौजूदा टीम के कप्तान बाबर आजम समेत कई अन्य खिलाड़ी बाराती बने।
अक्सा शाहिद अफरीदी के पांच बच्चों में से सबसे बड़ी हैं। शाहीन के साथ शादी से पहले अक्सा ने मांग की थी कि वह अपनी पढ़ाई को पूरी करना चाहती है। ऐसे में अब पढ़ाई पूरी होने के बाद शाहीन के साथ उनका निकाह हुआ है।
शाहिद अफरीदी की बेटी अक्सा बला की खूबसूरत हैं। पिता की तरह ही अक्सा को भी क्रिकेट भी खूब पसंद है। अक्सा को अक्सर देखा गया है कि वह पाकिस्तान सुपर लीग के अलावा टीम के इंटरनेशनल मुकाबलों को देखने स्टेडियम में जाती रही हैं।