लाहौर: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्पीडस्टर शाहीन अफरीदी ने शाहिद अफरीदी की बेटी अंक्सा के साथ शादी के बंधन में बंध गए। शाहीन की शादी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान बाबर आजम भी बाराती बनकर पहुंचे। शाहिद अफरीदी ने एक साल पहले ही अपनी बेटी के साथ शाहीन के निकाह को तय किया था लेकिन अंशा शादी से पहले अपनी पढ़ाई को पूरी करना चाहती थीं, जिस कारण शादी में देरी हुई।शाहीन अफरीदी शुरुआत से ही अक्सा को पसंद करते थे। हालांकि, पाकिस्तान के इस तेज गेंदबाज का इंतजार खत्म हो चुका है। शादी के बाद शाहीन अपने ससुर शाहिद अफरीदी के साथ नजर आए। इस दौरान उन्होंने बाराती बनकर पहुंचे बाबर आजम और सरफराज अहमद के साथ भी तस्वीरें खिंचवाई।
शाहीन और अक्सा की शादी को लेकर काफी लंबे समय से चर्चा थी लेकिन सोशल मीडिया पर जो तस्वीरें सामने आई है। उससे साफ होता है कि दोनों ही शादी पाकिस्तान के ट्राइबल रीति रिवाज के साथ हुआ। उनकी शादी में पारिवारिक सदस्यों के अलावा कुछ गिने चुने मेहमानों शिकरत की। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान सुपर लीग के आगामी सीजन से पहले शाहिद अफरीदी एक भव्य रिसेप्शन का आयोजन करेंगे जिसमें कई बड़ी नामी गिरामी हस्ती शामिल हो सकते हैं।
पीएसएल से होगी शाहीन की वापसी
शाहीन अफरीदी ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी 20 विश्व कप के दौरान चोटिल हुए थे। उन्हें घुटने में चोट लगी जिसका उन्होंने सर्जरी भी कराया। हालांकि उनको चोट श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान ही लगा था। इस कारण वह पाकिस्तान के लिए यूएई में खेले गए एशिया कप में 2022 में हिस्सा नहीं ले सके थे।
इसके बाद शाहीन ने टी20 विश्व कप में वापसी की लेकिन उस टूर्नामेंट में वह पूरी तरह से फिट नजर नहीं आए, जिसके कारण हाल ही में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए घरेलू सीरीज में हिस्सा नहीं ले सके थे।