दाएं हाथ के मीडियम पेसर मुकेश कुमार की मास्टर क्लास गेंदबाजी के दम पर इंडिया-ए ने दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट में बांग्लादेश-ए को पहली पारी में 252 रनों पर आउट कर दिया है। टीम ने दिन का खेल समाप्त होने तक बगैर गंवाए 11 रन बना लिए हैं। मुंबई के ओपनर यशस्वी जायसवाल और कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन क्रमश: 8 और 3 रन के निजी स्कोर पर नाबाद हैं।
उमेश-जयंत को भी मिले 2-2 विकेट
भारतीय टीम की ओर से मुकेश के अलावा अनुभवी तेज गेंदबाज उमेश यादव और जयंत यादव ने एक समान 2-2 विकेट लिए।
ड्रॉ हुआ था पहला मैच
सीरीज
का पहला मुकाबला ड्रॉ हुआ था। उसने भारतीय टीम ने पहली पारी मेजबानों के
112 रन के जवाब में 465 रन पर घोषित की। उसे 353 रनों की बढ़त मिली। दूसरी
पारी में मेजबान टीम के बल्लेबाज 341 रन बना पाए थे।
कॉक्स बजार स्टेडियम में खेले गए उस रोमांचक मुकाबले को जीतने के लिए भारत को एक और विकेट चाहिए था। वहीं, बांग्लादेश जीत से 12 रन दूर था। तभी अंपायर्स ने मैच समाप्ती की घोषणा कर दी।