सलमान खान के नाम पर हो रहा स्कैम! भाईजान की टीम ने फैन्स को दी चेतावनी, कहा- आपलोग प्लीज टिकट ना खरीदें
Updated on
16-09-2024 06:16 PM
सलमान खान की टीम ने उनके फैन्स को चेतावनी जारी करते हुए एक फर्जी पोस्ट को लेकर एक्टर के फैन्स को आगाह किया है। इस फर्जी पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि सलमान खान 5 अक्टूबर को अमेरिका के अर्लिंग्टन थिएटर में नजर आनेवाले हैं। सलमान की टीम ने सोशल मीडिया पर एक्टर के फैन्स के लिए अलर्ट जारी करते हुए लिखा है, 'SCAM ALERT!! DO NOT BUY TICKETS (स्कैम अलर्ट!! टिकट न खरीदें प्लीज)।