मुंबई: संजू सैमसन के बारे में अक्सर कहा जाता है कि उन्हें मौके नहीं मिलते, लेकिन ये बात भी उतनी ही सच है कि मिले मौकों को संजू भुना नहीं पाते। श्रीलंका के खिलाफ तीन मैच की टी-20 सीरीज के पहले मैच को ही ले लीजिए। जब यह युवा विकेटकीपर मैदान पर आया तो उनके पास कई ओवर्स पड़े थे, लेकिन संजू को तो मानो वापस पवेलियन जाने की जल्दी थी। विकेट फेंकने की हड़बड़ी थी। एक बार बचे तो अगली कुछ गेदों में उस जीवनदान का सत्यानाश कर दिया। 6 गेंद में सिर्फ 5 रन बनाकर चलते बने।वनडे टीम में जगह न बना पाने वाले संजू सैमसन चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे। सूर्यकुमार यादव के आउट होने के बाद ग्राउंड पर जब दाएं हाथ का यह बल्लेबाज घुसा तो खामोश स्टेडियम में जोश भर गया। डीप मिडविकेट पर धनंजय डी सिल्वा को स्लॉग मारने के चक्कर में वह बाल-बाल बचे थे, चरिथ असलांका ने उनका मुश्किल कैच छोड़ा था, लेकिन दो गेंद बाद ही श्रीलंकाई खेमे में तब खुशी की लहर दौड़ गई जब बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में वह शॉर्ट थर्ड मैन पर दिलशान मदुशंका के हाथों लपके गए। इतना ही नहीं फील्डिंग में भी वह रंग में नजर नहीं आए। अमूमन संजू सैमसन को बढ़िया फील्डिंग के लिए जाना जाता है, वह मुश्किल से मुश्किल कैच भी लपक लेते हैं, लेकिन श्रीलंकाई पारी की दूसरी ही गेंद पर कैच छोड़ दिया। कप्तान हार्दिक पंड्या ने ऑफ स्टंप पर लैंथ बॉल फेंकी, जिसे निसंका लेग साइड पर खेलना चाहते थे, लेकिन बॉलर के सिर के ऊपर मार बैठे। संजू सैमसन ने मिड ऑफ से बाईं ओर दौड़ लगाई, लगा कि गेंद उनकी मुट्ठी में आ ही जाएगी पर बॉल छिटक गई। अब कोई संजू के साथ खड़ा है तो कोई उन्हें ट्रोल कर रहा है।