बता दें कि इस समय संजू सैमसन न्यूजीलैंड में हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में सैमसन को मौका मिला था लेकिन दूसरे वनडे में उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया था. ऐसे में जब बारिश की वजह से मैच रद्द हुआ तो टीम की कप्तानी कर रहे शिखर धवन ने सैमसन को लेकर बात की.
भारत के कप्तान शिखर धवन ने सैमसन को प्लेइंग इलेवन में शामिल न करने पर अपनी राय दी और कहा कि हम 6 गेंदबाज के विकल्प के साथ मैदान पर उतरना चाहते थे. यही कारण था कि सैमसन की जगजह हमने दीपक को प्लेइंग इलेवन में जगह दी.
अब
सीरीज का आखिरी वनडे मैच 30 नवंबर को होना है. यह मैच खासकर भारत के लिए
काफी अहम होने वाला है. न्यूजीलैंड को पहले वनडे मैच में जीत हासिल हुई थी,
ऐसे में हर हाल में भारत को सीरीज का आखिरी वनडे मैच जीतना होगा.