एस जयशंकर की सुरक्षा चूक मुद्दा ब्रिटिश संसद में उठा:सांसद ब्लैकमैन बोले-विदेश मंत्री पर हमला जिनेवा कन्वेंशन के खिलाफ

Updated on 07-03-2025 02:15 PM

लंदन में विदेश मंत्री एस जयशंकर की कार को खालिस्तानी समर्थकों द्वारा घेरने की घटना का मुद्दा ब्रिटिश संसद में भी उठा। ब्रिटिश कंजर्वेटिव पार्टी के नेता बॉब ब्लैकमैन, जो 2010 से हैरो ईस्ट निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, ने संसद में यह मामला उठाया। उन्होंने खालिस्तान समर्थकों द्वारा विदेश मंत्री जयशंकर पर किए गए हमले की भी निंदा की।

उन्होंने ब्रिटिश सदन में अपने भाषण में कहा - भारत के विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर पर कल उस समय हमला हुआ, जब वे इस देश में भारतीय दर्शकों को संबोधित करने वाले सार्वजनिक स्थल से निकल रहे थे। उन पर एक खालिस्तानी ने हमला किया। यह जिनेवा कन्वेंशन के खिलाफ है और ऐसा लगता है कि सुरक्षा बल उन्हें सुरक्षित महसूस कराने में विफल रहे।

यह लोकतंत्र का अपमान है। यह भारत में हमारे मित्रों और सहयोगियों का अपमान है। हमें सुनिश्चित करना चाहिए कि ऐसा दोबारा न हो। इसलिए नेता भी यह सुनिश्चित करेंगे। गृह सचिव या संबंधित मंत्री को इस सदन में बयान देना चाहिए कि हमारे देश में आने वाले विदेशी आगंतुकों की सुरक्षा के लिए हम क्या सुरक्षा उपाय करने जा रहे हैं।

घटना को बताया दुखद

सदन की अध्यक्ष ने जवाब दिया कि भारतीय संसद से इस देश के विजिटर पर गंभीर हमले के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ। यह अस्वीकार्य है और हम नहीं चाहते कि विजिटर्स के साथ ऐसा व्यवहार किया जाए। पूरी तरह से सुनिश्चित करेंगे कि इसके बारे में गृह सचिव से पूर्ण प्रतिक्रिया मिले।

चैथम हाउस में भारतीयों को किया था संबोधित

जयशंकर 9 मार्च तक ब्रिटेन दौरे पर हैं। वह बीते दिन चैथम हाउस में पहुंचे थे, जहां उन्होंने भारतीयों को संबंधित किया था। उनके वहां पहुंचने से पहले ही खालिस्तानी समर्थक वहां मौजूद थे। सड़क के दूसरी तरफ खालिस्तानी झंडे लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। इसके बावजूद जयशंकर के बाहर आते समय सुरक्षा घेरा नहीं बढ़ाया गया।

अंत में घटना ये हुई कि, भीड़ से अलग व सुरक्षा बैरिकेड के आगे खड़े एक खालिस्तानी ने डॉ. एस जयशंकर की कार का रास्ता रोका और भारतीय तिरंगे को फाड़ने जैसी शर्मनाक हरकत की।

भारत बोला- लोकतांत्रिक स्वतंत्रता का दुरुपयोग हुआ

भारत ने जयशंकर की सुरक्षा में चूक की निंदा की है। विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा- हमने विदेश मंत्री की यूके यात्रा के दौरान सुरक्षा उल्लंघन की फुटेज देखी है। हम अलगाववादियों और चरमपंथियों के इस छोटे समूह की भड़काऊ गतिविधियों की निंदा करते हैं।

भारत ने इन अलगाववादियों के लोकतांत्रिक स्वतंत्रता के दुरुपयोग की भी निंदा की। विदेश मंत्रालय ने कहा कि हम अपेक्षा करते हैं कि यूके सरकार ऐसे मामलों में अपने कूटनीतिक दायित्वों का पालन करेगी।

UK ने भी घटना की निंदा की

वहीं, इस घटना पर UK ने भी बयान जारी किया है। ब्रिटिश प्रवक्ता ने कहा- हम चाथम हाउस के बाहर कल हुई घटना की कड़ी निंदा करते हैं, जो यूके दौरे पर आए विदेश मामलों के मंत्री की यात्रा के दौरान हुई। यूके शांतिपूर्ण विरोध के अधिकार का समर्थन करता है, लेकिन किसी भी प्रकार की धमकी देना, डराने का प्रयास करना या सार्वजनिक कार्यक्रमों को बाधित करना पूरी तरह से अस्वीकार्य है।

प्रवक्ता ने कहा कि मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने स्थिति को संभालने के लिए तेजी से कार्रवाई की। उन्होंने बयान में कहा कि UK अपने सभी राजनयिक आगंतुकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपनी अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं के अनुसार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 11 March 2025
भारतीय मूल की अमेरिकी स्टूडेंट सुदीक्षा कोनांकी पिछले हफ्ते गुरुवार को कैरेबियाई द्वीप डोमिनिकन रिपब्लिक से गायब हो गई थीं। अब माना जा रहा है कि उसकी डूबने से मौत…
 11 March 2025
जर्मनी के सभी एयरपोर्ट्स के कर्मचारियों ने एक दिन की हड़ताल बुलाई है। इसकी वजह से सोमवार (भारतीय समयानुसार) को पूरे देश की हवाई यात्रा ठप हो गई है।हड़ताल से…
 11 March 2025
अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा है कि अगर यूक्रेन जंग का समाधान चाहता है तो उसे अपनी जमीन छोड़ने के लिए तैयार रहना चाहिए। सोमवार के दिए बयान…
 11 March 2025
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ऐलान किया है कि वे टेस्ला कार खरीदने वाले हैं। उन्होंने मंगलवार को कहा कि ऐसा करके वे टेस्ला चीफ और DoGE प्रमुख इलॉन मस्क…
 10 March 2025
यूक्रेनी सेना ने पिछले साल अगस्त में रूस के कुर्स्क इलाके पर हमला कर लगभग 1,300 वर्ग किलोमीटर पर कब्जा कर लिया था। रूसी सेना तबसे यूक्रेन को यहां से…
 10 March 2025
फेडरेशन ऑफ अमेरिकन साइंटिस्ट्स (FAS) की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका दो दशक (करीब 17 साल) बाद ब्रिटेन में अपने परमाणु हथियार तैनात करने की योजना बना रहा है। राष्ट्रपति ट्रम्प…
 10 March 2025
चीन की तरफ से अमेरिकी प्रोडक्ट्स पर लगाया गया टैरिफ आज यानी सोमवार से लागू होगा। चीन ने यह टैरिफ अमेरिका की तरफ से लगाए गए 20% एक्स्ट्रा टैरिफ के…
 10 March 2025
मार्क कार्नी कनाडा के अगले प्रधानमंत्री होंगे। वे जस्टिन ट्रूडो की जगह लेंगे। लिबरल पार्टी ने रविवार देर रात उन्हें अपना नेता चुना। कार्नी को 85.9% वोट मिले।कार्नी ने पीएम…
 10 March 2025
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पूर्व कमिश्नर और भगोड़े ललित मोदी की वानुअतु की नागरिकता रद्द होगी। वानुअतु के प्रधानमंत्री जोथम नापाट ने नागरिकता आयोग को ललित मोदी को जारी…
Advt.