अमेरिकी सामान पर आज से टैरिफ वसूलेगा चीन:टैरिफ वॉर से चीन को US से ढाई गुना ज्यादा नुकसान, भारत पर भी असर

Updated on 10-03-2025 02:51 PM

चीन की तरफ से अमेरिकी प्रोडक्ट्स पर लगाया गया टैरिफ आज यानी सोमवार से लागू होगा। चीन ने यह टैरिफ अमेरिका की तरफ से लगाए गए 20% एक्स्ट्रा टैरिफ के जवाब में लगाया है।

दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 1 फरवरी को चीन पर 10% एक्स्ट्रा टैरिफ लगाने का फैसला किया था। एक महीने बाद ट्रम्प ने चीन पर लगाए गए 10% टैरिफ को बढ़ाकर 20% कर दिया।

इसके बाद चीन ने अमेरिका से आने वाले कोयला- LNG पर 15% और कच्चे तेल, कृषि मशीनरी व बड़े इंजन वाली कारों पर 10% टैरिफ लगाने का ऐलान किया था।

चीन को अमेरिका से ढाई गुना ज्यादा नुकसान होगा

दोनों देशों के बीच एक बार फिर से ट्रम्प के पिछले कार्यकाल की तरह टैरिफ वॉर शुरू हो गई है। एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि इस लड़ाई में चीन को अमेरिका से ढाई गुना ज्यादा नुकसान होगा।

अमेरिकी टैरिफ में लगभग 39 लाख करोड़ रुपए के चीनी सामान शामिल हैं, जबकि चीनी टैरिफ में 1.73 लाख करोड़ रुपए के अमेरिकी सामान शामिल हैं। टैरिफ जंग से 2025 में चीन की इकोनॉमी की रफ्तार 4.1% रह सकती है, यह 2024 की चौथी तिमाही में 5.4% थी।

अगले 4 साल में अमेरिकी GDP 4.77 लाख करोड़ रुपए और चीनी इकोनॉमी में 11 लाख करोड़ रुपए की गिरावट हो सकती है।

चीन-अमेरिका टैरिफ वॉर का भारत पर क्या असर

ऑक्सफोर्ड इकोनॉमिक्स के मुताबिक ट्रम्प के पिछले कार्यकाल में लगाए गए टैरिफ से 2017 और 2023 के बीच भारत चौथा सबसे बड़ा लाभार्थी था। हालांकि इस बार हालात बदल सकते हैं।

क्रेडिट रेटिंग एजेंसी क्रिसिल की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी टैरिफ के बाद चीन एशियाई बाजारों में आक्रामक तरीके से अपना निर्यात बढ़ा सकता है।

इससे भारतीय निर्यातकों को रीजनल और ग्लोबल मार्केट में चीन के साथ प्रतिस्पर्धा में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। इसका सीधा असर भारतीय निर्यात पर होगा। इससे ग्लोबल ट्रेड पर भी जोखिम बना हुआ है।

अमेरिका के खिलाफ WTO पहुंचा चीन

आज से चीन पहुंचने वाले अमेरिकी सामान में चिकन, गेहूं, मक्का और कपास पर अब से हाई टैरिफ लगेगा, जबकि सोयाबीन, ज्वार, पोर्क मीट, बीफ, जलीय उत्पाद, फल, सब्जियां और डेयरी प्रोडक्ट्स पर टैरिफ की दर थोड़ी कम रहेगी।

इसके अलावा चीन ने अमेरिकी टैरिफ के खिलाफ विश्व व्यापार संगठन (WTO) में अपील दायर की है। चीन का कहना है कि अमेरिका का टैरिफ WTO के नियमों का उल्लंघन है।

चीनी अर्थव्यवस्था की मुश्किलें बढ़ सकती हैं

जनवरी में राष्ट्रपति ऑफिस में लौटते ही ट्रम्प ने चीन, कनाडा और मेक्सिको सहित कई अमेरिकी व्यापारिक साझेदारों पर टैरिफ का ऐलान किया। चीन, मेक्सिको और कनाडा को लेकर व्हाइट हाउस का आरोप है कि इन देशों की वजह से अमेरिका में अवैध अप्रवासी और फेंटेनाइल ड्रग्स पहुंच रहा है।

एक्सपर्ट्स के मुताबिक पहले से ही आर्थिक संकट से जूझ रही चीनी अर्थव्यवस्था अमेरिकी टैरिफ से और ज्यादा मुश्किलों में पड़ सकती है। इसका असर भी नजर आने लगा है।

2025 के शुरुआती दो महीनों में चीन का एक्सपोर्ट सिर्फ 2.3% की दर से बढ़ा है, जबकि पिछले साल दिसंबर में इसने 10.7% की वृद्धि दर्ज की थी।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 11 March 2025
भारतीय मूल की अमेरिकी स्टूडेंट सुदीक्षा कोनांकी पिछले हफ्ते गुरुवार को कैरेबियाई द्वीप डोमिनिकन रिपब्लिक से गायब हो गई थीं। अब माना जा रहा है कि उसकी डूबने से मौत…
 11 March 2025
जर्मनी के सभी एयरपोर्ट्स के कर्मचारियों ने एक दिन की हड़ताल बुलाई है। इसकी वजह से सोमवार (भारतीय समयानुसार) को पूरे देश की हवाई यात्रा ठप हो गई है।हड़ताल से…
 11 March 2025
अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा है कि अगर यूक्रेन जंग का समाधान चाहता है तो उसे अपनी जमीन छोड़ने के लिए तैयार रहना चाहिए। सोमवार के दिए बयान…
 11 March 2025
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ऐलान किया है कि वे टेस्ला कार खरीदने वाले हैं। उन्होंने मंगलवार को कहा कि ऐसा करके वे टेस्ला चीफ और DoGE प्रमुख इलॉन मस्क…
 10 March 2025
यूक्रेनी सेना ने पिछले साल अगस्त में रूस के कुर्स्क इलाके पर हमला कर लगभग 1,300 वर्ग किलोमीटर पर कब्जा कर लिया था। रूसी सेना तबसे यूक्रेन को यहां से…
 10 March 2025
फेडरेशन ऑफ अमेरिकन साइंटिस्ट्स (FAS) की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका दो दशक (करीब 17 साल) बाद ब्रिटेन में अपने परमाणु हथियार तैनात करने की योजना बना रहा है। राष्ट्रपति ट्रम्प…
 10 March 2025
चीन की तरफ से अमेरिकी प्रोडक्ट्स पर लगाया गया टैरिफ आज यानी सोमवार से लागू होगा। चीन ने यह टैरिफ अमेरिका की तरफ से लगाए गए 20% एक्स्ट्रा टैरिफ के…
 10 March 2025
मार्क कार्नी कनाडा के अगले प्रधानमंत्री होंगे। वे जस्टिन ट्रूडो की जगह लेंगे। लिबरल पार्टी ने रविवार देर रात उन्हें अपना नेता चुना। कार्नी को 85.9% वोट मिले।कार्नी ने पीएम…
 10 March 2025
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पूर्व कमिश्नर और भगोड़े ललित मोदी की वानुअतु की नागरिकता रद्द होगी। वानुअतु के प्रधानमंत्री जोथम नापाट ने नागरिकता आयोग को ललित मोदी को जारी…
Advt.