आरसीबी की समस्या हमेशा से गेंदबाजी रही है. उनकी नजर इस साल दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज वेन पार्नेल और इंग्लैंड के स्पिनर आदिल रशीद पर होगी. दोनों ही खिलाड़ियों की बेस प्राइस कम है. वेन पार्नेल की बेस प्राइस 75 लाख रुपए हैं तो वही आदिल रशीद की 2 करोड़. आरसीबी ने इस साल कुल पांच खिलाड़ियों को रिलीज किया है. इस तरह आरसीबी की टीम के पास अभी कुल 18 खिलाड़ी हैं. आरसीबी की टीम को अभी 9 खिलाड़ियों की जरूरत है जिसमें 2 विदेशी खिलाड़ी होने चाहिए.