नई दिल्ली: बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा जी न्यूज के स्टिंग ऑपरेशन में फंस चुके हैं। वीडियो सामने आने के बाद से भारतीय क्रिकेट में कोहराम मचा हुआ है। हाल ही में उन्हें लगातार दूसरी बार चयन समिति का अध्यक्ष बनाया गया था। इस स्टिंग ऑपरेशन में 57 वर्षीय चेतन चयन मसलों से जुड़े मामलों, विराट-सौरव विवाद, विराट-रोहित के बीच मतभेद और खिलाड़ियों के फेक इंजेक्शंस पर सनसनीखेज दावे कर रहे हैं। चेतन शर्मा को बिलकुल भी अंदाजा नहीं था कि वो जो बोल रहे हैं, सबकुछ हिडन कैमरा में रिकॉर्ड हो रहा है और पूरी दुनिया ये तमाशा देखेगी।रोहित मेरे बच्चे की तरह हैंइस स्टिंग ऑपरेशन में चेतन शर्मा कहते देखे जा सकते हैं कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा उनसे फोन पर आधा-आधा घंटा बात करते हैं। चेतन शर्मा कहते हैं, 'रोहित मेरे बच्चे की तरह हैं। सिलेक्टर्स का रोल बहुत बड़ा होता है। खिलाड़ी सिलेक्टर्स के टच में रहते हैं। जैसे रोहित शर्मा मुझसे आज सुबह आधे घंटे बात किया। डिपेंड करता है कि कौन सा सिलेक्टर बैठा है। मैं अलग टाइप का बंदा हूं। मेरा पेट काफी स्ट्रॉन्ग है, मेरे साथी या रोहित जो भी मुझसे बात करता है वह इस कमरे के बाहर नहीं जाएगी।'
सोफे पर लेटता है हार्दिक
टी-20 टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या के बारे में चेतन शर्मा कहते हैं कि वह घर मिलने आता है। बकौल चेतन, 'हार्दिक वह भारतीय क्रिकेट का फ्यूचर है। बहुत अच्छा है। बहुत हम्बल है बहुत अच्छा क्रिकेटर है। कुछ मौजूदा क्रिकेटर्स, मुझसे मिलने आते हैं। जैसे हार्दिक आया हुआ था। वह यहीं लेटा हुआ था। अभी दीपक हुड्डा आया था। उमेश यादव कुछ दिन पहले मिलकर गया। प्लेयर्स को बात करनी होती है चेयरमैन से। हार्दिक उस दिन दिल्ली में लैंड किया, मुझे फोन लगाया कि सर कहां हो, मैंने कहा घर पर हूं तो रात को ही आ गया क्योंकि जो बात मेरे घर में हो सकती है वो कहीं नहीं हो सकती।
अब चेतन शर्मा का क्या होगा?
अब इस स्टिंग ऑपरेशन के बाद चेतन शर्मा का क्या होगा यह तो वक्त ही बताएगा। मीडिया एजेंसी से बीसीसीआई के वरिष्ठ अधिकारी ने बातचीत में बताया कि, 'सचिव जय शाह ही चेतन के भविष्य को लेकर फैसला करेंगे। प्रश्न यह उठता है कि क्या टी-20 कप्तान हार्दिक पांड्या या वनडे और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा यह जानते हुए कि चेतन आंतरिक चर्चाओं का खुलासा कर सकते हैं, उनके साथ चयन बैठक में बैठना चाहेंगे।’