आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 ऑस्ट्रेलिया में खेला जा रहा है और अब इसके
बाद अगला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेला जाना है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल
बोर्ड (बीसीसीआई) की ऑल इंडिया सीनियर सिलेक्शन कमिटी ने इस मेगा इवेंट के
बीच में सोमवार को न्यूजीलैंड और बांग्लादेश दौरे के लिए टीम का ऐलान किया।
चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा ने इस दौरान मीडिया के सवालों के जवाब भी दिए,
लेकिन एक सवाल उन्हें कुछ ज्यादा पसंद नहीं आया। टी20 वर्ल्ड कप 2022 के
बाद टीम इंडिया न्यूजीलैंड दौरे पर टी20 और वनडे इंटरनेशनल सीरीज खेलनी है
और इसके बाद बांग्लादेश में वनडे और टेस्ट सीरीज खेलनी है। चेतन शर्मा से
जब रिपोर्टर ने पूछा कि क्या रोहित शर्मा और विराट कोहली 2024 टी20 वर्ल्ड
कप का हिस्सा होंगे, तो इसके जवाब में उनकी झुंझलाहट साफ झलक रही थी।
चेतन शर्मा ने जवाब में कहा, 'किसी टूर्नामेंट के बीच आप चीफ सिलेक्टर
से कैसे उम्मीद कर सकते हैं कि वह किसी खिलाड़ी से बात करेंगे। विराट कोहली
और रोहित शर्मा दोनों ही बड़े खिलाड़ी हैं, तो मैं उनसे इस बारे में बात
नहीं कर सकता।'
विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों ही टी20 वर्ल्ड कप 2022 खेल रहे
हैं, लेकिन क्या 2024 तक वह टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में खेलना जारी
रखेंगे, यह तो आने वाला समय ही बताएगा। टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2022 में
तीन में से दो मैच जीत चुकी है और सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए उसे बचे
हुए दोनों मैच जीतने होंगे। भारत को अपना अगला मुकाबला 2 नवंबर को
बांग्लादेश के खिलाफ एडिलेड में खेलना है।