भारत और श्रीलंका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला जाएगा। आखिरी बार ये दोनों टीमें 2014 में यहां पर भिड़ी थी जिसमें रोहित शर्मा ने इसी मैच में रिकॉर्ड 264 रनों की पारी खेलकर सनसनी मचा दी थी। ऐसे में एक बार से उम्मीद है कि रोहित शर्मा अपने उसी प्रदर्शन को दोहराए और टीम इंडिया को जीत दिलाए। मौजूदा सीरीज में भारत ने गुवाहाटी में जीत हासिल कर 1-0 की बढ़त बना ली है।