हैदराबाद के बालापुर का सुप्रसिद्ध गणेश लड्डू जिसका वजन 21 किग्रा है, अब तक की रिकॉर्ड कीमत 24.60 लाख रुपये में नीलाम हुआ. नीलामी हैदराबाद शहर के बाहरी इलाके बालापुर में शुक्रवार को शुरू हुई. इसकी बोली 1,116 रुपये से शुरू की गई. नीलामी में कुल 10 प्रतिभागी शामिल थे. इस कड़ी प्रतियोगिता में प्रतिभागी लक्ष्मा रेड्डी ने सबसे बड़ी बोली लगातार जीत हासिल की.
बालापुर के प्रसिद्ध लड्डू की नीलामी प्रतियोगिता वर्ष 1994 में शुरू हुई थी. तब से ये लगातार चली आ रही है. हर वर्ष लोग इस प्रतियोगिता में बढ़चढ़ कर भाग लेते हैं. वर्ष 2021 में 21 किग्रा के बालापुरी लड्डू की आखिरी बोली 18.90 लाख रुपये लगाई गई थी.