नई दिल्ली: भारतीय टीम के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) एशिया कप के दौरान सितंबर में चोटिल हो गए थे। उन्हें यह चोट मैदान पर नहीं बल्कि मैदान के बाहर लगी थी। उसके बाद से उन्होंने कोई मुकाबला नहीं खेला है। इसके बाद भी टीम को शायद ही कहीं उनकी कमी महसूस हुई है। इसकी वजह हैं अक्षर पटेल (Axar Patel)। जडेजा की तरह वह बाएं हाथ के बल्लेबाज और बाएं हाथ के ही स्पिन गेंदबाज हैं।कैसा है अक्षर का रिकॉर्ड?
अक्षर पटेल ने एशिया कप के बाद भारत के लिए 13 टी20 मैच खेले हैं। इसमें उनके नाम 15 विकेट हैं। वह इस दौरान अर्शदीप सिंह के बाद भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 8 की इकोनॉमी से रन दिये हैं। इस दौरान उन्हें 7 पारियों में बल्लेबाज करने का मौका मिला है। इसमें अक्षर ने 164 की स्ट्राइक रेट से 120 रन बनाए हैं। टी20 इंटरनेशनल करियर की बात करें तो अक्षर के नाम 39 मैच में 36 विकेट हैं। वहीं 148 की स्ट्राइक रेट से 267 रन बनाए हैं।दूसरी तरफ रविंद्र जडेजा ने 64 टी20 इंटरनेशनल मैच में भारत के लिए 124.52 की स्ट्राइक रेट से 457 रन बनाए हैं। इन मैचों में उन्होंने 51 विकेट भी लिये हैं। इस दौरान जडेजा ने 7.05 की इकोनॉमी से रन खर्च किये हैं। टेंशन में चयनकर्ता?
अक्षर पटेल के इस प्रदर्शन ने चयनकर्ताओं को टेंशन में डाल दिया होगा। रविंद्र जडेजा जल्द ही फिटनेस हासिल कर लेंगे। इसके बाद वह वापसी करते हैं तो किसे टीम में रखा जाएगा। अगर दोनों प्लेइंग इलेवन में शामिल होते हैं तो कप्तान और कोच को टेंशन होगा। क्योंकि उनके लिये ये फैसला करना काफी मुश्किल होने वाला है कि किसे प्लेइंग इलेवन में जगह दिया जाए और किसे बाहर रखा जाए।