पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस
रऊफ ने टी-20 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान मुकाबले के दौरान विराट कोहली
के छक्कों पर प्रतिक्रिया दी है।
29
साल के इस तेज गेंदबाज ने क्रिकविक पर पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली की
तरीफ करते हुए कहा है- 'वर्ल्ड कप में जैसा कोहली ने खेला। उनकी वो क्लास
है। सबको पता है कि जिस तरह के वे शॉट खेलते हैं और जैसे उन्होंने मेरी बॉल
पर छक्के जमाए। मेरे ख्याल से कोई और प्लेयर नहीं है, जो ऐसे सिक्स लगा
सकता है। दिनेश कार्तिक मारता या हार्दिक पंड्या मारता तब मैं दुखी होता।
लेकिन, कोहली ने मारे हैं, उनकी डिफरेंट क्लास है।'
याद
दिला दें कि विराट कोहली ने 23 अक्टूबर को मेलबर्न में भारत-पाकिस्तान
मुकाबले में हारिस रऊफ की गेंद पर बैक टु बैक 2 सिक्स जमाकर मैच का रुख पलट
दिया था और भारत को हारा हुआ मुकाबला जिता दिया था। 19वें ओवर की आखिरी 2
बॉलों पर आए इन छक्कों से पहले भारत को जीत के लिए 8 बॉल में 28 रनों की
जरूरत थी।
कोहली ने लिखा था- मेरे दिल में हमेशा खास रहेगा 23 अक्टूबर 2022कोहली
ने उस पारी को अपने लिए यादगार बताया था। विराट ने 26 नवंबर को एक सोशल
पोस्ट में लिखा था- '23 अक्टूबर 2022 मेरे दिल में हमेशा खास रहेगा।
क्रिकेट के खेल में ऐसी ऊर्जा पहले कभी महसूस नहीं हुई। क्या सुहानी शाम थी
वो...।'
कोहली के छक्कों की खूब वाहवाही
कोहली के 2 छक्कों की
खूब वाहवाही हुई थी। खासकर, वो सिक्स। जो कोहली ने रऊफ की लेंथ बॉल पर
सामने की दिशा में मारा था। इन छक्कों ने फैंस और पूर्व क्रिकेटर्स को हैरत
में डाल दिया था। बाद में इन दोनों शॉट की खूब तारीफें हुई।
53 गेंदों पर 82 रन की पारी खेली थी कोहली ने
मुकाबले
में विराट कोहली ने नाबाद 82 रनों की अद्भुत पारी खेली थी। 53 गेंदों की
इस पारी में विराट ने 154.71 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे। उनकी पारी में
6 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के शामिल थे।
4 विकेट से जीता था भारत
टीम इंडिया ने उस मुकाबले को
4 विकेट से जीतकर टी-20 वर्ल्ड कप में जीत से आगाज किया था। उस अति
रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत के सामने जीत के लिए 160 रनों का
लक्ष्य रखा था। जिसे भारतीय टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया
था।