रायपुर जिला बॉडी बिल्डिंग संघ के सचिव माणिक ताम्रकार और अध्यक्ष हरिवल्लभ अग्रवाल ने बताया कि प्रतियोगिता में रायपुर जिले से 50 से भी अधिक खिलाडियों का चयन किया गया है। बॉडी बिल्डिंग में फ्लाइ वेट में आदित्य केसरवानी, निहाल जैन, ऋषिकेश सीकिया, निहाल जैन, मनीष कुरे, हर्ष ठाकुर, मनोज निहाल, रोहित बाघ, खुमान साहू, छगन साहू, आदिल शेख, नीखिल बंजारे, भागीरथी साहू, नितिन साहू, मुबारक अली। बेंनटम वेट में देव प्रकाश साहू, रेवा राम साहू, विजयेंद्र यादव, रवि नायक, नवीन सोनवानी, सूरज यादव, साजन कुमार ज्वाला। रेंगे हैवी वेट में विमल सिंह डोगरा, राकेश यादव, दीपक सिंह, अजय देवांगन, भगवती प्रसाद, विशाल चिंतन, सिद्धांत बाली दुबे, राज नारायण बाला। महिला बॉडी बिल्डर में संजना भनेट, लता जगत, दीप्ति यादव।
मेंस फिजिक्स में मोहन कुमार, रवि ठाकुर, रोहित बाघ, किशन कहार, रहमतुला खान, मोहम्मद फैसल शेख, ईशाक देवांगन, जय प्रकाश कार्तिक नायक। वुमेन फिजिक्स में दीप्ति यादव, जिया, कुमारी, महेश्वरी यादव। 40 साल से अधिक उम्र के बॉडी बिल्डर मुरलीधर वैष्णव, विजयेंद्र यादव, राकेश यादव, अजय देवांगन। दिव्याग में येस राज सेनदरें, संदीप साहू, ए. सिवाराव, वेद प्रकाश साहू, अर्जुन लाल यादव का चयन हुआ है।