भोपाल। मध्य प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री बनाए गए राकेश सिंह ने प्रदेश की सडकों को लेकर अव्यवहारिक बातों से बचने और सड़कों का निर्माण अच्छा होने की बात कही है। उन्होंने साफ कहा कि हम यह नहीं कह सकते कि सड़कें अमेरिका से बेहतर होनी चाहिए लेकिन ऐसी सड़कें बननी चाहिए जिनसे जनता को सुविधा हो।
गौरतलब है कि वर्ष 2017 में मध्यप्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी में मध्यप्रदेश की सड़कों को अमेरिका की सड़कों से बेहतर बताया था।।
शुक्रवार को भोपाल में पत्रकार वार्ता में भारतीय रोड कांग्रेस के दो दिन के सम्मेलन की जानकारी देने के लिए शुक्रवार को भोपाल में आयोजित पत्रकार वार्ता में पीडब्ल्यूडी मंत्री ने बताया कि लोक निर्माण विभाग इसकी मेजबानी कर रहा है। इसमें अनेक राज्यों और निर्माण विभागों से 450 डेलीगेट्स भाग ले रहे हैं। सम्मेलन का शुभारंभ केन्द्रीय सड़क मंत्री नितिन गडकरी करेंगे और मुख्यमंत्री मोहन यादव भी मौजूद रहेंगे।
उन्होंने कहा कि सम्मेलन का उद्देश्य राज्य में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट में नई तकनीक को बढ़ावा देना है। इसमें निर्माण प्रक्रिया को तेज, उच्च गुणवत्ता और कम बजट में इंफ्रा बढ़ाने पर फोकस होगा।
उन्होंने मोहन सरकार के 10 महीने में पीडब्ल्यूडी की कार्यप्रणाली बदलने का दावा किया उन्होंने कहा कि डॉ मोहन यादव के मार्गदर्शन में विभाग में पारदर्शिता और जवाबदेही पर जोर दिया गया है। इसके लिए पीडब्ल्यूडी ने लोकपथ एप भी लॉन्च किया था। लोकपथ एप पर आई केवल 5% शिकायतों पर कम नहीं हो सका जिसको लेकर संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई हुई है।
पीडब्ल्यूडी मंत्री ने कहा कि NHAI की टेक्नोलॉजी को PWD में लाने का निर्णय किया गया है। डामर से बनी सड़कों में सबसे बड़ी चुनौती गुणवत्ता होती है। अब इंडियन ऑयल और HPCL से तय गुणवत्ता वाले डामर को ही इस्तेमाल किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि एरियल डिस्टेंस के आधार पर सड़कों का निर्माण करने की योजना आने वाले दिनों में है। अब मध्यप्रदेश में लोककल्याण सरोवर बनेंगे। सड़क निर्माण में इस्तेमाल होने होने वाली मिट्टी केवल एक जगह से निकलकर वहां जल स्रोत बनाया जायेगा। पिछले दिनों गढ़मुक्त सड़क अभियान चलाया था। गड्ढों के वास्तविक सत्यापन के लिए अधिकारियों को दूसरे क्षेत्रों में भेजकर निरीक्षण हुआ और रिपोर्ट सामने आई है।
मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि जिम्मेदारों की कमी के बाद 11 ईई को नोटिस जारी किया है। पीडब्ल्यूडी विभाग के फील्ड इंजीनियर्स के लिए समयबद्ध प्रशिक्षण की योजना बनाई जा रही है। वहीं मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि डेडलाइन से लेट चल रहे PWD के प्रोजेक्ट्स की समीक्षा होगी।
इस मौके पर पीडब्ल्यूडी मंत्री ने विभिन्न मुद्दों पर पूछे गए पत्रकारों के सवालों का बेबाकी से जवाब दिया। एस आर पत्रिका के एक सवाल पर उन्होंने मंत्रालय में पीछे के रास्ते से लोकायुक्त द्वारा रिश्वत लेते पकड़े गए रिटायर कार्यपालन यंत्री निजामुद्दीन सिद्दिकी को संविदा नियुक्ति देने का खंडन किया। हाल ही में विभिन्न जांचों और आरोपों से घिरे दर्जन भर इंजीनियरों को प्रभारी पदों से हटाने वाले मंत्री ने भविष्य में भी किसी भी दागी इंजीनियर को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी नहीं देने का भरोसा दिलाया।