'सारे पपाराजी को जेल में डालो, मनोरंजन के सारे साधन बैन हो रहे हैं', 'इमरजेंसी' एक्ट्रेस कंगना का वीडियो छाया
Updated on
22-08-2024 05:49 PM
कंगना रनौत इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'इमरजेंसी' के प्रमोशन में जुटी हैं। बुधवार को अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंचीं कंगना रनौत ने वहां मौजूद सारे पपाराजी को जेल में डालने की बातें करती दिखीं। इसी के साथ कंगना ने सबको याद दिलाया कि उनकी 'इमरजेंसी' किस दिन सिनेमाघरों में लगने वाली है। उन्होंने उस दिन से मनोरंजन के सारे साधनों को बैन करने की भी बात कही।कंगना का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब छाया है, जिसमें वह कह रही हैं, 'सारे पपराज़ी को जेल में डालो, 6 सितंबर को इमरजेंसी लगने वाली है। इस दिन मनोरंजन के सारे साधनों को बैन किया जा रहा है।'