आतंकवाद के खिलाफ सख्त एक्शन की तैयारी, 2025 में केंद्र-स्टेट एजेंसी के लिए नेशनल एंटी टेरर प्लान लाएगी सरकार

Updated on 08-11-2024 04:05 PM
नई दिल्ली: गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को बताया कि गृह मंत्रालय एक राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी नीति और रणनीति पर काम कर रहा है। इसका उद्देश्य विभिन्न केंद्रीय और राज्य एजेंसियों के बीच एक समान, एकजुट और शून्य-सहिष्णुता वाला दृष्टिकोण पेश करना है। यह पूरी आतंकी व्यवस्था को खत्म करने की दिशा में अगला बड़ा कदम होगा। शाह ने कहा कि यह नीति 2025 में लागू की जाएगी।

पूरे तंत्र से लड़ने के लिए एकसाथ होना होगा

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) द्वारा आयोजित एक आतंकवाद विरोधी सम्मेलन को संबोधित करते हुए, शाह ने विभिन्न आतंकवाद विरोधी एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारियों से कहा कि उन्हें आतंकवाद, आतंकवादियों और उनके पूरे तंत्र से लड़ने के लिए एक साथ काम करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय, अपने सक्रिय दृष्टिकोण के हिस्से के रूप में, अपना अगला कदम उठाने के लिए तैयार है। कुछ ही महीनों में, हम एक राष्ट्रीय आतंकवाद-विरोधी नीति और रणनीति लेकर आएंगे जिसमें आपकी भूमिका महत्वपूर्ण होगी।

आतंक के खिलाफ जीरो टॉलरेंस

गृह मंत्री शाह ने कहा कि केंद्र और गृह मंत्रालय नीति और रणनीति दस्तावेज तैयार कर सकते हैं और अपनी भूमिका भी निभा सकते हैं, लेकिन कानून और व्यवस्था एक 'राज्य' का विषय होने के कारण, आतंक के खिलाफ असली लड़ाई राज्य पुलिस बलों को ही लड़नी होगी। उन्होंने 'सरकार के सभी अंगों' के दृष्टिकोण का समर्थन करते हुए कहा कि सभी केंद्रीय एजेंसियां खुफिया जानकारी इकट्ठा करने से लेकर कार्रवाई करने तक, हर तरह से राज्यों का समर्थन करेंगी। लेकिन जब तक 'आतंक के प्रति जीरो टॉलरेंस' के मूड के साथ एक समूह नहीं बन जाता, तब तक राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी नीति और रणनीति सफल नहीं हो सकती।

गृह मंत्री ने राज्यों से आपस में और केंद्रीय एजेंसियों के साथ घनिष्ठ समन्वय के साथ काम करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि जबकि राज्यों की भौगोलिक और संवैधानिक सीमाएं हो सकती हैं, आतंकवादी अभियान अंतर्राज्यीय और वैश्विक सीमाओं से परे हैं। उन्होंने थानों से कहा कि वे अपने अधिकारियों को NIA द्वारा बनाए गए डेटाबेस सहित विभिन्न पुलिस / आपराधिक डेटाबेस का विश्लेषण करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उपयोग में प्रशिक्षित करके आतंकवाद के खिलाफ तैयार रहें।

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, 'NIA को 'जानने की आवश्यकता' दृष्टिकोण से 'साझा करने की आवश्यकता' और अंततः 'साझा करने के कर्तव्य' दृष्टिकोण की ओर बढ़ना चाहिए।' शाह ने कहा कि आतंकी वित्तपोषण और क्रिप्टो जैसी नई चुनौतियों से निपटने के लिए, पुलिस स्टेशनों से लेकर DGP कार्यालय तक एक समन्वित दृष्टिकोण अपनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए एक मॉडल आतंकवाद विरोधी दस्ते (ATS), मॉडल विशेष कार्य बल (STF) और मॉडल पुलिस प्रशिक्षण नियमावली लेकर आई है, जिसे अपनाने पर, आतंकवाद के खतरे से निपटने के लिए एक सामान्य संरचना और मंच के रूप में काम करेगा।

'SOPs में बदलाव हो सकता है'

शाह ने आश्वासन दिया कि राज्य अपनी आवश्यकताओं के अनुसार SOPs में बदलाव कर सकते हैं। ATS और STF के माध्यम से समन्वय राज्यों के संघीय अधिकारों को कम नहीं करता है। पुलिस अधिकारियों को 2047 तक भारत को एक विकसित शक्ति बनाने के प्रधान मंत्री मोदी के लक्ष्य की याद दिलाते हुए, गृह मंत्री ने कहा कि रास्ते में सुरक्षा चुनौतियां होंगी, और उन्होंने एक एकीकृत, आतंकवाद विरोधी तंत्र के साथ आतंकी तंत्र से मुकाबला करने पर जोर दिया।

यह कहते हुए कि मोदी सरकार ने सत्ता में अपने पिछले 10 वर्षों में शून्य-सहिष्णुता का दृष्टिकोण अपनाया है और आतंकवाद और आतंकवाद के वित्तपोषण दोनों पर नकेल कसी है, शाह ने कहा कि बेहतर सुरक्षा स्थिति इस बात से स्पष्ट है कि आतंकवादी घटनाओं में पिछले 10 वर्षों की तुलना में 70% की गिरावट आई है। शाह ने सम्मेलन में मौजूद DGP रैंक के अधिकारियों से आतंकवाद से निपटने के लिए गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) लागू करने को कहा। उन्होंने बताया कि NIA ने अपने द्वारा दर्ज किए गए 632 मामलों में से 498 में चार्जशीट दाखिल की है, जिसकी सजा की दर लगभग 95% है।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 30 December 2024
मणिपुर में हिंसा की बढ़ती घटनाओं के बाद सुरक्षाबलों ने इंफाल ईस्ट और कांगपोकपी जिलों में बने बंकरों को नष्ट कर दिया है। मणिपुर पुलिस ने सोमवार को इसकी जानकारी…
 30 December 2024
चेन्नई की अन्ना यूनिवर्सिटी रेप केस की जांच शुरू हो गई है। महिला आयोग की तरफ से गठित फैक्ट फाइंडिंग टीम सोमवार को विश्वविद्यालय पहुंची। टीम यूनिवर्सिटी के अधिकारियों, पीड़ित,…
 30 December 2024
जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में लगातार बर्फबारी हो रही है। हिमाचल में 340 सड़कों पर आवाजाही बंद हो गई है। छितकुल में ढाई फीट से भी ज्यादा बर्फ पड़ी…
 30 December 2024
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के स्मारक को लेकर कांग्रेस, भाजपा और केंद्र सरकार के बीच विवाद अभी भी जारी है। कांग्रेस का आरोप है कि केंद्र सरकार ने पूर्व…
 28 December 2024
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक खड़गे के करीबी पर धोखाधड़ी और जान से मारने की धमकी का आरोप लगा है। प्रियांक कर्नाटक सरकार में ग्रामीण विकास…
 28 December 2024
पंजाब में बठिंडा जिले के तलवंडी साबो में शुक्रवार को प्राइवेट कंपनी की बस (PB 11 DB- 6631) बेकाबू होकर नाले में गिर गई। जिसमें ड्राइवर समेत 8 लोगों की…
 28 December 2024
ये कहना है, शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती का जिन्होंने नकली-असली शंकराचार्य विवाद पर बयान दिया है। उनके मुताबिक देश में नकली राष्ट्रपति, नकली प्रधानमंत्री नहीं बन सकते तो फिर एक…
 28 December 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 दिसंबर को दिल्ली चुनाव के लिए भाजपा के चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे। इस हफ्ते वे दो रैलियों में हिस्सा लेंगे। दूसरी रैली 3 जनवरी को…
 28 December 2024
खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत डल्लेवाल के आमरण अनशन को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार को जमकर फटकार लगाई। जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस सुधांशु धूलिया की बैंच ने…
Advt.